बाजार का बढ़ा उत्साह, 100 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई : सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बाजार खुलने के बावजूद दिन बितने के साथ उसमें सुधार होता दिखा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 107.68 अंक ऊपर चढ़ कर 27198.10 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 27.45 अंक चढ़ कर 8138.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में जहां 0.40 प्रतिशत मजबूती आयी, वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 3:57 PM
मुंबई : सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ बाजार खुलने के बावजूद दिन बितने के साथ उसमें सुधार होता दिखा. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 107.68 अंक ऊपर चढ़ कर 27198.10 अंक पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 27.45 अंक चढ़ कर 8138.90 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में जहां 0.40 प्रतिशत मजबूती आयी, वहीं निफ्टी में आज 0.21 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की गयी.
आज सबसे ज्यादा टाटा मोटर के शेयर चढ़े. 3.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 539.35 पर बंद हुआ. इसके अलावा ओएनजीसी, आइटीसी, इंडसइंड व बीपीसीएल के शेयर आज बाजार में टॉप गेनर रहे. ओएनजीसी का शेयर निफ्टी के सूचकांक पर 419.35, आइटीसी का शेयर 370.95, इंडसइंड का शेयर 643 रुपये व बीपीसीएल का शेयर 669.20 रुपये पर बंद हुआ.
वहीं डीएलएफ, आइडीएफसी, सिप्ला, बीएचइएल व जेडइइएल के शेयर सबसे ज्यादा टूटे. 3.05 प्रतिशत टूट कर डीएलएफ का शेयर 166.70, आइडीएफसी का शेयर 2.30 प्रतिशत टूट कर 144.60 रुपये पर, 2.28 प्रतिशत टूट कर सिप्ला 613.80 रुपये, बीएचइएल का शेयर 2.25 रुपये टूट कर 221.40 रुपये पर व 2.20 प्रतिशत टूट कर जेडइइएल का शेयर 306.50 रुपये पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version