22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में जबरदस्‍त उत्‍साह सेंसेक्‍स दो सप्‍ताह के उच्‍च स्‍तर 27,206 पर

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख को नजरअंदाज करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान एक समय 27,000 अंक से नीचे जाने के बाद उबरा और अंत में 116 अंक की बढत के साथ 27,206.74 अंक पर बंद हुआ. आईटीसी व ओएनजीसी जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढत […]

मुंबई : कमजोर वैश्विक रुख को नजरअंदाज करते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान एक समय 27,000 अंक से नीचे जाने के बाद उबरा और अंत में 116 अंक की बढत के साथ 27,206.74 अंक पर बंद हुआ. आईटीसी व ओएनजीसी जैसी बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढत के साथ बंद हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,008.12 अंक पर कमजोर खुलने के बाद 26,918.93 अंक पर आ गया. हालांकि मध्य सत्र के बाद चली लिवाली से अंत में सेंसेक्स 116.32 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढत के साथ 27,206.74 अंक पर बंद हुआ.
यह सेंसेक्स का 9 सितंबर के बाद का शीर्ष स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 27,265.32 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,100 अंक से नीचे 8,064.80 अंक तक गया. अंत में यह 24.85 अंक या 0.31 प्रतिशत के लाभ से 8,146.30 अंक पर बंद हुआ. बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘निफ्टी ने फिर 8,100 अंक का स्तर पा लिया है जो निकट भविष्य के लिए सकारात्मक संकेतक है. आगामी सत्रों में वैश्विक संकेतक व आर्थिक समाचार बाजार की दिशा तय करने वाले होंगे.’
आइटीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 3.12 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ. सेंसेक्स की बढत में 60 फीसद योगदान इसका रहा. टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एचडीएफसी व एसबीआइ के शेयर भी अच्छी बढत के साथ बंद हुए. हालांकि, इन्फोसिस, सनफार्मा, सिप्ला व टाटा स्टील में नुकसान रहा. टिकाउ उपभोक्ता सामान, एफएमसीजी, वाहन व रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिली. धातु, फार्मा व रीयल्टी कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 6.53 करोड रुपये के शेयर बेचे. एशियाइ बाजारों में आज गिरावट रही.
वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, ‘बडी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा एफआइआइ के समर्थन से भारतीय बाजारों में मजबूती रही. चीन में सुस्ती की वजह से हालांकि बाजार नरमी के साथ खुले.’ एशियाइ बाजार 0.26 से 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार भी शुरुआती कारोबार में नीचे चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 में लाभ रहा, जबकि 17 गिरावट में रहे. टाटा मोटर्स का शेयर 3.93 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.48 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 1.65 प्रतिशत, एसबीआइ 1.30 प्रतिशत, गेल 0.99 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.98 प्रतिशत व टीसीएस 0.92 प्रतिशत के लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर सिप्ला का शेयर 2.27 प्रतिशत टूट गया.
भेल में 2.09 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.86 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.37 प्रतिशत, इन्फोसिस में 1.36 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.18 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.02 प्रतिशत और एनटीपीसी में 1.01 प्रतिशत की गिरावट आयी. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में टिकाउ उपभोक्ता सामान 3.12 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.90 प्रतिशत, वाहन 1.10 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.88 प्रतिशत लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर धातु खंड का सूचकांक 1.22 प्रतिशत, फार्मा 0.89 प्रतिशत व रीयल्टी 0.80 प्रतिशत नुकसान में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें