सिक्का का करिश्मा, इंफोसिस के अधिकारियों की सैलरी पांच गुणा बढ़ी
बेंगलुरु : भारत की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी इन्फोसिस ने अपने सीनियर मैनेजरों की तनख्वाह में जबरदस्त वृद्धि की है. एक प्रमुख अंगरेजी बिजनेस अखबार ने आज यह खबर प्रकाशित की है. इस खबर में कहा गया है कि नयी बढ़ोतरी के बाद उसके एक्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की सैलरी छह करोड़ रुपये सालाना तक […]
बेंगलुरु : भारत की दूसरी सबसे बड़ी आइटी कंपनी इन्फोसिस ने अपने सीनियर मैनेजरों की तनख्वाह में जबरदस्त वृद्धि की है. एक प्रमुख अंगरेजी बिजनेस अखबार ने आज यह खबर प्रकाशित की है. इस खबर में कहा गया है कि नयी बढ़ोतरी के बाद उसके एक्जक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट की सैलरी छह करोड़ रुपये सालाना तक हो गयी है.
पहले उन्हें 1.2 करोड़ से दो करोड़ रुपये के बीच सैलरी मिलती थी. उनकी सैलरी में तीन से पांच गुणा तक की वृद्धि दर्ज की गयी है.जानकार बताते हैं कि इसी साल 12 जून को इन्फोसिस की कमान संभालने वाले विशाल सिक्का ने यह पहल कंपनी के कर्मचारियों और एक्जक्यूटिव का मनोबल बढ़ाने के लिए उठाया है. इसका दूसरा पहलू यह भी है कि पिछले दिनों कंपनी के कई कर्मचारियों व अधिकारियों ने कंपनी छोड़ दी थी. इससे उसे नुकसान भी हुआ था.
सिक्का ने यह पहल इसलिए की है ताकि वे अपने प्रतिभावान कर्मचारियों-अधिकारियों को नौकरी छोड़ने से रोक सकें. आइटी सेक्टर के जानकार मान रहे हैं कि सेलरी में की गयी यह वृद्धि आइटी इंडस्ट्री के वैश्विक सेलरी ढांचे के अनुकूल ही है.8.2 अरब डॉलर की वैश्विक कारोबार वाली कंपनी इन्फोसिस में 12 वाइस प्रेसिडेंट काम करते हैं. कंपनी को आगे ले जाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं.
सिक्का ने अपने 100 दिनों के कार्यकाल कंपनी के कारोबार में 26 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल करायी है. देश की नयी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्ययोजना के मद्देनजर माना जा रहा है कि भारत की सॉफ्टवेयर कंपनियां जबरदस्त विकास करेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.