मुंबई : क्या आप बच्चे का बैंक एकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आज से 10 साल से अधिक उम्र के बच्चों(नाबालिगों) के लिए बचत खाता शुरु किया है.
यह खाता नाबालिग के नाम पर ही खोला जायेगा. उसे चेक बुक व डेबिट कार्ड भी जारी किया जायेगा जिस पर उसकी पसंद की तस्वीर होगी.
इन खातों के जरिये बच्चे विभिन्न बैंकिंग लेनदेन मसलन चेक बुक जारी करना, बिलांे का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, मियादी जमा खाता और आवर्ती जमा खाता खोल सकेंगे. इसके अलावा उन्हें विभिन्न बैंकिंग चैनलों मसलन एटीएम, मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग तक भी पहुंच मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.