15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्‍लॉक फैसले का असर बाजार पर हावी, तीसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्‍स 276 अंक टूटा

मुंबई : बुधवार को उच्‍चतम न्‍यायालय का कोल आवंटन पर आये ऐतिहासिक फैसले के कारण शेयर बाजार में आज भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स आज 276 अंक और निफ्टी 91 अंक टूटकर एक माह के निम्नतम स्तर पर आ गये. उच्चतम न्यायालय द्वारा कल 214 कोयला ब्‍लाकों का आवंटन रद्द किए जाने की […]

मुंबई : बुधवार को उच्‍चतम न्‍यायालय का कोल आवंटन पर आये ऐतिहासिक फैसले के कारण शेयर बाजार में आज भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स आज 276 अंक और निफ्टी 91 अंक टूटकर एक माह के निम्नतम स्तर पर आ गये. उच्चतम न्यायालय द्वारा कल 214 कोयला ब्‍लाकों का आवंटन रद्द किए जाने की वजह से धातु, बिजली व बैंकिंग क्षेत्र की बडी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आयी.

इसके साथ ही सरकार द्वारा गैस मूल्यवृद्धि का मुद्दा टालने से तेल एवं गैस कंपनियों के शेयर टूटे. कारोबारियों ने कहा कि व्यापक आधार पर चली बिकवाली से निवेशकों का भरोसा डगमगा गया. सिर्फ बडी कंपनियों ही नहीं दूसरी श्रेणी के शेयरों में भी बिकवाली का दौर चला. रीयल्टी, पूंजीगत सामान, वाहन तथा टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आयी. सितंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों का आखिरी दिन होने की वजह से भी बाजार में सतर्कता का माहौल था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,808.66 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 26,814.20 अंक तक गया.

सकारात्मक वैश्विक संकेतों व अमेरिका के मजबूत आर्थिक आंकडों से बाजार बेहतर रुख के साथ खुला. हालांकि बाद में तेल एवं गैस की अगुवाई में बडी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 26,349.55 अंक के निचले स्तर तक चला गया. अंत में यह 276.33 अंक या 1.03 प्रतिशत के नुकसान से 26,468.36 अंक पर बंद हुआ. 26 अगस्त के बाद यह सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 738 अंक टूट चुका है.

इसी के अनुरुप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 90.55 अंक या 1.13 प्रतिशत के नुकसान से 7,911.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,877.35 से 8,019.30 अंक के दायरे में रहा. वेरासिटी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमीत ब्रह्मभट्ट ने कहा कि लगातार तीसरे सत्र बाजार में गिरावट आयी. सरकार ने गैस मूल्यवृद्धि को 15 नवंबर तक टाल दिया है जिससे ओएनजीसी व रिलायंस इंडस्टरीज के शेयरों में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में गिरावट आयी. एक्सिस बैंक, एसबीआइ, हिंडाल्को, भेल, रिलायंस इंडस्टरीज, आइसीआइसीआइ बैंक तथा ओएनजीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब और गेल सहित सात कंपनियों के शेयर लाभ में रहे. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा है कि कोयला ब्लाकों का आवंटन रद्द होने से भारत की वृद्धि की कहानी प्रभावित होगी. इससे बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां बढेंगी. कोयले की लागत बढेगी जिससे बिजली महंगी होगी. एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा.

किनके शेयर गिरे और किनके उठे

एफपीआइ-एफआइआइ ने कल 793.65 करोड रुपये के शेयर बेचे. सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक में सबसे अधिक 4.64 प्रतिशत की गिरावट आयी. एसबीआइ का शेयर 4.38 प्रतिशत, हिंडाल्को 4.32 प्रतिशत, भेल 4.10 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज 3.68 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.36 प्रतिशत, आइसीआइसीआइ बैंक 3.28 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 2.65 प्रतिशत और टाटा पावर 2.05 प्रतिशत नुकसान में रहा. इसके अलावा टाटा मोटर्स, विप्रो, कोल इंडिया, एनटीपीसी और एलएंडटी में भी गिरावट रही. वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज का शेयर 2.52 प्रतिशत, टीसीएस 2.43 प्रतिशत, गेल 2.22 प्रतिशत, सिप्ला 1.33 प्रतिशत व इन्फोसिस 1.21 प्रतिशत लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें