गैस की कीमत नहीं बढ़ी, ओएनजीसी के शेयर चार प्रतिशत गिरे
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज सुबह हुई बैठक में गैस की कीमतें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इससे पहले बुधवार शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गैस की कीमत 15 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. गैस की कीमत नहीं बढ़ाने का दबाव ओएनजीसी के […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज सुबह हुई बैठक में गैस की कीमतें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इससे पहले बुधवार शाम हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गैस की कीमत 15 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. गैस की कीमत नहीं बढ़ाने का दबाव ओएनजीसी के शेयरों पर दिखा. उसकी कीमत में चार प्रतिशत तक की गिरावट आयी.
पूर्व में यह माना जा रहा था कि इस महीने के अंत तक सरकार गैस की कीमत बढ़ाने का फैसला ले लेगी. पिछली सरकार ने सी रंगराजन की अध्यक्षता में गैस की कीमत तय करने के लिए एक समिति बनायी थी. उसकी सिफारिश के अनुसार, गैस की कीमतों में दोगुणा तक की वृद्धि हो सकती है.
इस संभावना के मद्देनजर एनडीए सरकार ने गैस का मूल्य तय करने के लिए सचिवों की एक समिति बनायी. उस समिति ने पेट्रोलियम मंत्रलय को अपनी सिफारिशें सौंप दी है. समझा जाता है कि नयी सरकार उन सिफारिशों के अनुरूप ही गैस मूल्य निर्धारण का फैसला लेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.