नयी दिल्ली : केन्द्र सरकार त्योहारी माह में डीजल और पेट्रोल के दामों में कटौति कर सकती है. पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कुछ समाचार पत्रों ने अक्टूबर माह में डीजल की कीमतों में गिरावट की बात कही है. बताया जा रहा है कि हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने की गरज से सरकार कीमतों में कटौति करना चाहती है. जहां डीजल के दामों में दो रुपये की कटौति की जायेगी वहीं पेट्रोल में 50 पैसे की कटौति की संभावना है.
दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल सस्ता होने के कारण दाम घटाने के निर्णय लिये गये हैं. बताया जा रहा है कि ब्रेंट क्रुड आयल की कीमत 96.7 डालर प्रति बैरल है. यह कीमत 4 महीने में सबसे कम है. भारत में डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से 2 रुपये ज्यादा है. सरकार ने अपने बयान में कुछ दिनों पहले कहा था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से डीजल भारत में 40 पैसे महंगा है.
गैस की कीमतों में भी सरकार कटौति करने की योजना तैयार कर रही थी. इस दौरान चुनाव की घोषणा और आदर्श आचार संहिता के कारण इस फैसले को अभी चुनाव के नतीजों तक रोक दिया है. लेकिन चुनाव के बाद गैस के दाम भी कम होने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.