ऑनलाइन बाजार : त्‍योहारों में ऑफरों की भरमार

II अमलेश नंदन II त्‍योहारी माह में ऑनलाइन बाजार में ऑफरों की भरमार है. ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्‍न ऑनलाइन कंपनियां अपने साइटों पर काफी अच्‍छे-अच्‍छे ऑफर दे रहे हैं. त्‍योहारों में गहनें खरीदने हो तब या फिर बच्‍चों के कपड़े और खिलौने, फुटवियर, घर के लिए सजावटी सामाने, मोबाइल फोन आदि खरीदने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 2:45 PM

II अमलेश नंदन II

त्‍योहारी माह में ऑनलाइन बाजार में ऑफरों की भरमार है. ग्राहकों को लुभाने के लिए विभिन्‍न ऑनलाइन कंपनियां अपने साइटों पर काफी अच्‍छे-अच्‍छे ऑफर दे रहे हैं. त्‍योहारों में गहनें खरीदने हो तब या फिर बच्‍चों के कपड़े और खिलौने, फुटवियर, घर के लिए सजावटी सामाने, मोबाइल फोन आदि खरीदने की बातें तो होती ही रहती हैं ऐसे में एक ग्राहक के तौर पर हर व्‍यक्ति सामानों की कुछ छूट की इच्‍छा रखता है. इस आवश्‍यकता को समझते हुए ऑनलाइन शॉपिंग में ग्राहकों को काफी अच्‍छे-अच्‍छे ऑफर दिये जा रहे हैं.

फ्लिपकार्ट

फ्लिपकार्ट पर पुरुष और महिला परिधानों में 50 से 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. दोनों ही प्रकार के फुटवियरों पर भी 50 प्रतशित तब की छूट दी जा रही है. मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो कई कंपनियों के मोबाइल पर काफी आकर्षक ऑफरों की भरमार है. कुछ कंपनियों की मोबाइल फोन पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. घडि़यों और बैग्‍स पर 80 प्रतिशत तक की छूट तो फर्नीचर पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

अमेजन

अमेजन ने अपने ग्राहकों की संख्‍या बढाने की गरज से विभिन्‍न ऑनलाइन पोर्टलों पर अपने विज्ञापन दिखाने शुरू कर दिये हैं. अमेजन पर कपड़ों में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यहां मोबाइल और इलेक्‍ट्रानिक सामानों पर 70 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है. अगर और अमेजन पर इंडकशन चुल्‍हा खरीदता है तो उसे इंडक्‍शन बर्तनें मुफ्त दी जायेंगी. अलग-अलग कंपनियों की बातें करें तो वे भी ऑनलाइन बाजार की गंभीरता को समझते हुए अपने उत्‍पादों की ऑनलाइन बिक्री पर ज्‍यादा से ज्‍यादा छूट दी जा रही है.

स्‍नैपडील, मैंत्रा और अन्‍य साइट्स भी है ऑप्‍सन

उक्‍त दोनों साइट्स के अलावे ऑनलाइन सर्च करने के बाद कई और भी साइटें हैं जो ग्राहकों के लिए कई लुभावनें ऑफर लेकर आयी हैं. अगर आप कोई वि शेष ब्रांड के कपडे, जूते या अन्‍य सामग्रियां खरीदना चाहते हैं तो उसे सर्च करने से आपको विभिन्‍न साइटों पर इसपर मिलने वाले ऑफरों की जानकारी मिल जायेगी.

महिलाओं की पहली पसंद है होम शॉप चैनल्‍स

गृहणियों के लिए होम शॉप चैनल्‍स विशेष पसंदीदा चैनल बना हुआ है. उनकी आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए होम शॉप पर दिनभर विभिन्‍न लुभावने ऑफरों के साथ साडि़यां, कपड़े, बर्तन, घरेलू सजावटी सामान, सहित गहनों पर भी ऑफरों की धूम रहती है. इन चैनलों पर केवल त्‍योहारी सीजन में ही नहीं बल्कि हमेशा कुछ ना कुछ लुभावने ऑफर मिल ही जाते हैं. अभी दिवाली आने वाली है. ऐसे में कई चैनलों पर रात-रात भर विज्ञापनों के माध्‍यम से ग्राहकों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. स्‍टार सीजे भी एक टेलीविजन शॉपिंग चैनल है.

पुरानी सामाने भी मिलती हैं ऑनलाइन

अगर आपका बजट कम है या आप पुरानी चीजें खरीदनें में भी दिलचस्‍प हैं तो ऑनलाइन बाजार में आपके लिए भी बहुत कुछ है. क्विकर और OLX पर पुराने समानों की भरमार है. दिवाली के समय में कई लोग अपने घरों के पुराने सामान बदलना चाहते हैं ऐसे में वे इसका विज्ञापन इस साइटों पर उपलब्‍ध कराते हैं. जब आप कम बजट में कोई सामान खरीदने या पुराने सामान खरीदने का मन बना चुके हैं तो इन साइटों पर आपकी इच्‍छा पूरी हो सकती है.

ऑनलाइन सामान खरीदने में सावधान रहने की जरुरत

ऑनलाइन सामानों को खरीदनें के समय कई बातों पर विशेष ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है. इनमें मुख्‍य हैं-

1. ऑनलाइन पेंमेंट करने से पहले अच्‍छी प्रकार जांच कर लें, अगर संभव हो तो कैस ऑन डिलिवरी ऑप्‍सन चुनें.

2. समान डिलिवरी के समय आप सेल्‍समैन के सामने ही सामान खोलकर देख सकते हैं और पसंद नहीं आने पर उसी समय वापस पर सकते हैं.

3. किसी भी सामान को खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें. कई बार विज्ञापन में दखिाये गये सामान और बेचे गये सामान में काफी अंतर होता है.

4. ऑनलाइन सामान खरीदने से पूर्व स्‍थानीय बाजारों में उसकी कीमतों के बारे में जानकारी ले लें. घटिया कंपनी के समानों को खरीदनें से बचे. साथ ही ऐसी कंपनी के सामानों को भी खरीदने से बचे जिसका ब्रांड वैल्‍यू काफी कम हो.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version