भारतीय अरबपतियों के बीच खेल टीमें खरीदने की होड, मुकेश अंबानी पहले नंबर पर

न्यूयार्क : भारत के अरबतियों के लिए खेल की टीमें या क्लब खरीदना अब प्रतिष्ठा का नया प्रतीक बन गया है. इस वर्ग में रिलायंस इंडस्टरीज के मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं. उनके पास 20 करोड डालर की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की टीम है. अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने यह बात कही है. फोर्ब्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2014 6:14 PM
न्यूयार्क : भारत के अरबतियों के लिए खेल की टीमें या क्लब खरीदना अब प्रतिष्ठा का नया प्रतीक बन गया है. इस वर्ग में रिलायंस इंडस्टरीज के मुकेश अंबानी सबसे आगे हैं. उनके पास 20 करोड डालर की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की टीम है. अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने यह बात कही है.
फोर्ब्स के मुताबिक भारत के अरबपति क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी और बैडमिंटन के क्षेत्र में खेल की टीमों के अधिग्रहण की दौड में हैं. फोर्ब्स ने कहा कि टीम मालिकों की दौड में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति-मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी सबसे आगे हैं, जिनकी मुंबई इंडियंस टीम 20 करोड डालर की है. रिलायंस इंडस्टरीज ने 2008 में 11 करोड डालर से अधिक राशि में मुंबई इंडियंस क्रिकेट फ्रेंचाइजी हासिल की थी.
आईपीएल के अन्य अरबपति मालिकों में जी एम राव शामिल हैं जिनके पास दिल्ली डेयरडेविल्स की आईपीएल टीम है. राव फोर्ब्स की सूची में 98वें स्थान पर हैं. इधर मीडिया क्षेत्र में दबदबा रखने वाले कलानिधि मारन :38वें स्थान: के पास सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्वामित्व है.
फोर्ब्स ने कहा ‘‘भारत के अमीरों के लिए खेल टीम खरीदना प्रतिष्ठा का प्रतीक है.’’ बर्मन परिवार के उत्तराधिकारी मोहित बर्मन 18वें स्थान पर हैं और उनके पास दो खेल टीमें हैं.
डाबर कंज्यूमर गूड्स के स्वामी बर्मन परिवार ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग :आईपीएल: की पहली नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब क्रिकेट टीम की हिस्सेदारी खरीदी थी. पिछले कुछ सालों में आईपीएल टूर्नामेंट ने प्रयोजन शुल्क और प्रसारण राजस्व के रुप में 3.2 अरब डालर कमाए हैं. इस बीच अंबानी अब फुटबॉल पर ध्यान दे रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version