Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
दिनभर की उथल-पुथल के बाद सेंसेक्स में 29 अंकों की गिरावट
मुंबई : मौद्रिक नीति बैठक से पूर्व बाजार में आज का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स नं दिन में एक बार 72 से ज्यादा अंकों की बढत हासिल की. लेकिन शाम में बंद होने से कुछ ही समय पूर्व सेंसेक्स में गिरावट आयी और 29 अंकों की मामूली गिरावट के […]
मुंबई : मौद्रिक नीति बैठक से पूर्व बाजार में आज का दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स नं दिन में एक बार 72 से ज्यादा अंकों की बढत हासिल की. लेकिन शाम में बंद होने से कुछ ही समय पूर्व सेंसेक्स में गिरावट आयी और 29 अंकों की मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि मुनाफा वसूली और डालर के मुकाबले रुपया में नरमी के रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,715.77 अंक तक गया. हालांकि, चुनिंदा शेयरों में मुनाफा वसूली और निवेशकों के सौदे काटने से सेंसेक्स 29.21 अंक टूटकर 26,597.11 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.95 अंक नीचे 7,958.90 अंक पर बंद हुआ. एसएंडपी द्वारा भारत का साख परिदृश्य नकारात्मक से बढाकर स्थायी करने से शुक्रवार को सेंसेक्स 157.96 अंक चढकर बंद हुआ था.
आज सेंसेक्स में 30 में से 21 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 9 कंपनियों के शेयर मजबूत हुए. हालांकि, डालर के मुकाबले रुपया में नरमी से आइटी कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख दर्ज किया गया जिससे टीसीएस 3.17 प्रतिशत, विप्रो 1.18 प्रतिशत और इन्फोसिस 1.90 अंक की बढत लेकर बंद हुआ.
सप्ताह के पहले दिन भीसेंसेक्स गिरावट के साथ खुला
नयी दिल्लीः सप्ताह के पहले दिन बाजार में एक बार फिर गिरावट देखी जा रही है. एशियाई बाजार में जारी गिरावट का असर घरेलू बाजार पर पड़ने लगा है. भारतीय बाजार में सप्ताह के अंतिम दिन आयी तेजी फिर धीमी पड़ने लगी.
बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 4.31 की गिरावट के साथ 26,622.01 पर थी, वहीं निफ्टी 6.70 की गिरावट के साथ 7,962.15 पर है. कल सेंसेक्स और निफ्टी में दर्ज की गयी तेजी आज अचानक कम हो गयी. शुक्रवार को सेंसेक्स व निफ्टी दोनों में तेजी दर्ज की गयी थी. 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 157.96 अंक ऊपर चढ़ कर सेंसेक्स 26626.32 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 0.72 प्रतिशत बढ़त के साथ 57 अंक ऊपर चढ़ कर 7968.85 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी में आज के कारोबारी सत्र में गिरावट का सामना कर रही हिंडाल्को, जिंदल स्टील टॉप गेनर रही. उसमें 6.27 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. जिंदल स्टील के शेयर 5.23 प्रतिशत चढ़े, वहीं एनएमडीसी के शेयर 4.73, डीएलएफ के 4.56 प्रतिशत व सन फर्मा के शेयर 4.44 प्रतिशत चढ़े. जबकि डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी, आइटीसी, गेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लूजर रहीं. उनके शेयर में गिरावट दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement