फेसबुक के संस्थापक जुकबर्ग इसी महीने आएंगे भारत
नयी दिल्ली: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इसी महीने भारत आ रहे हैं. जुकरबर्ग यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे. वे इंटरनेट डाट आर्ग के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं जो कि 9-10 अक्तूबर को यहां होगा. इस युवा अरबपति की यहां कई अन्य प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक की […]
नयी दिल्ली: फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इसी महीने भारत आ रहे हैं. जुकरबर्ग यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे.
वे इंटरनेट डाट आर्ग के पहले शिखर सम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं जो कि 9-10 अक्तूबर को यहां होगा. इस युवा अरबपति की यहां कई अन्य प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक की भी संभावना है.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कुछ दिन पहले ही उसकी सीईओ शेरिल सेंडबर्ग यहां आई थीं.
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिकी कंपनियों में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस व माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नाडेला भारत आए हैं. इस लिहाज से जुकरबर्ग तीसरे प्रमुख कंपनी अधिकारी हैं जो भारत आ रहे हैं.
इंटरनेट डाट आर्ग दुनिया भर में लोगों के लिए इंटरनेट की वहनीय पहुंच सुनिश्चित करने के लिए काम करता है.
जुकरबर्ग प्रधानमंत्री मोदी के साथ इंटरनेट डाट आर्ग पर फेसबुक व भारत सरकार के संभावित गठजोड के बारे में बात करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.