भारतीय दौरे पर आये अमेजन के CEO बेजॉस ने की PM मोदी से मुलाकात
नयी दिल्ली : विश्व स्तर पर ई-कामर्स क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी अमेजन के CEO जेफ्री पी बेजॉस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी. अभी एक सप्ताह की यात्रा पर भारत आये बेजॉस ने यहां के नागरिकों को उत्साह से भरा हुआ […]
नयी दिल्ली : विश्व स्तर पर ई-कामर्स क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी अमेजन के CEO जेफ्री पी बेजॉस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी. अभी एक सप्ताह की यात्रा पर भारत आये बेजॉस ने यहां के नागरिकों को उत्साह से भरा हुआ और जीवंत बताया.
उन्होंने कहा कि, मैं यहां कुछ दिनों पूर्व ही आया हूं लेकिन मुझे लग रहा है जैसे मैं वर्षों से यहां रहर रहा हूं. अमेजन आज से समय में सबसे तेजी से उभरती ई-कामर्स कंपनी है. इसी सप्ताह कंपनी ने भारत में डाटा सेंटर खोलने की योजना के बारे में बताया है. कंपनी ने कहा था कि वह यहां डाटा सेंटर के लिए संभावनाएं तलाश रही है.
कुछ दिनों पूर्व फिक्की के एक कार्य्रकम में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस ने कहा कि एडब्ल्यूएस का कारोबार काफी तेजी से बढा है. उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा ही नई संभावनाओं पर विचार करते हैं. हमारे पास एडब्ल्यूएस है. हमने इसकी शुरुआत काफी समय पहले की थी और इसका कारोबार काफी तेजी से बढा है.’ उन्होंने कहा, हम नये डेटा सेंटर बना रहे हैं और उनकी जगह पर विचार कर रहे हैं, भारत पर भी विचार हो रहा है.
माइक्रोसाफ्ट ने कल कहा था कि वह भारत में तीन डेटा सेंटर खोलेगी. अमेरिकी बेस्ड कंपनी अमेजन ने हाल ही में भारतीय इ-कामर्स के क्षेत्र में 2 अरब डालर का निवेश किया है. साल दर साल 243 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के साथ भारत इ-कामर्स व्यापार में 38 प्रतिशत की वृद्धि कर रहा है. बेजॉस ने कहा कि भारत जिस तेजी से इ-कारोबार की दिशा में आगे बढ़ रहा है यह काफी अच्छा संकेत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.