धीमे मोबाइल नेटवर्क पर तेज सर्च की सुविधा देगी गूगल
नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल देश के मोबाइल इंटरनेट क्षेत्र में अपनी पैठ बढाने की तेयारी में है. गूगल ने इसके लिए धीमे नेटवर्क कनेक्शनों वाले मोबाइल फोनों पर तेज सर्च क्षमता उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है. अपने सर्च परिणाम पेज के नये सुगठित संस्करण के जरिये अमेरिकी कंपनी स्वत: तरीके से […]
नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल देश के मोबाइल इंटरनेट क्षेत्र में अपनी पैठ बढाने की तेयारी में है. गूगल ने इसके लिए धीमे नेटवर्क कनेक्शनों वाले मोबाइल फोनों पर तेज सर्च क्षमता उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है.
अपने सर्च परिणाम पेज के नये सुगठित संस्करण के जरिये अमेरिकी कंपनी स्वत: तरीके से यह जांच करेगी कि क्या प्रयोगकर्ता का धीमा वायरलेस कनेक्शन है और ऐसा होने पर वह तेज लोडिंग की सर्च सुविधा उपलब्ध कराएगी.
गूगल विशिष्ट साफ्टेवयर इंजीनियर भरत मेदीरत्ता ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है, भारत में लोगों द्वारा स्मार्टफोन जैसे अपने मोबाइल उपकरणों से इंटरनेट का प्रयोग बढ रहा है. लेकिन ऐसे सभी उपकरण तेज व सस्ते कनेक्शनों के साथ नहीं आते. उन्होंने कहा कि कम बाइट का मतलब है कि प्रयोगकर्ताओं को जवाब तेजी से व सस्ते मिलते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.