तीन अरब डालर के एलएनजी पोत सौदे के लिए एससीआई, गेल में वार्ता
कृष्णापत्तनम: भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) और गेल (इंडिया) लिमिटेड एक गठबंधन करने के लिए बातचीत कर रही हैं. इस गठबंधन के तहत गेल इंडिया तीन अरब डालर मूल्य के नौ एलएनजी पोत खरीदेगी और एससीआई उन्हें चलाएगी.एससीआई के निदेशक (लाइनर व पैसेंजर सेवाएं) सरवीन नरुला ने कहा कि संयुक्त उद्यम कंपनी बन जाने पर एससीआई […]
कृष्णापत्तनम: भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) और गेल (इंडिया) लिमिटेड एक गठबंधन करने के लिए बातचीत कर रही हैं. इस गठबंधन के तहत गेल इंडिया तीन अरब डालर मूल्य के नौ एलएनजी पोत खरीदेगी और एससीआई उन्हें चलाएगी.एससीआई के निदेशक (लाइनर व पैसेंजर सेवाएं) सरवीन नरुला ने कहा कि संयुक्त उद्यम कंपनी बन जाने पर एससीआई के पास 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी लेने का विकल्प होगा और इसके लिए संबद्ध मंत्रलयों के जरिये बातचीत की जा रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम गेल के जरिये नौ एलएनजी पोत खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. एससीआई गेल के साथ साझीदारी में इन पोतों को चलाएगी. हम अन्य साझीदारों का चयन करने के लिए गेल के साथ सक्रियता से काम कर रहे हैं.’’ नरुला ने प्रेट्र को बताया, ‘‘ सहमति पत्र को अंतिम रुप दिया जा रहा है. हम पहले से ही उनसे बातचीत कर रहे हैं. बहुत जल्द इसे सिरे चढा दिया जाएगा. सरकार इसमें मध्यस्थता कर रही है.’’ एससीआई वर्तमान में संयुक्त उद्यम कंपनियों के जरिये चार एलएनजी पोतों का परिचालन कर रही है. इन कंपनियों में एससीआई की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इन पोतों को खरीदने के लिए पूंजी की जरुरत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यही वजह है कि हम गेल के साथ गठबंधन कर रहे हैं. हमारे पास तकनीकी विशेषज्ञता होगी. धन की व्यवस्था गेल के जरिये की जाएगी. इसलिए यह हमारे लिए एक नया कारोबार बन जाएगा. प्रत्येक पोत की लागत करीब 30 से 35 करोड डालर होगी.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.