19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेडान कारों की होड़ में मारुति भी शामिल, लांच की शानदार ”सियाज”, कीमत 6.99 लाख रुपए

गुडगांव : देश की सबसे बडी कारनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आज मध्यम आकार की सेडान सियाज लांच कर दी है. इसकी कीमत दिल्ली में (एक्स शोरुम) कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होगी. सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.34 लाख रुपये जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में […]

गुडगांव : देश की सबसे बडी कारनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने आज मध्यम आकार की सेडान सियाज लांच कर दी है. इसकी कीमत दिल्ली में (एक्स शोरुम) कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होगी. सियाज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपए से 9.34 लाख रुपये जबकि डीजल मॉडल की कीमत दिल्ली में 8.04 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच है.

एमएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने कहा भारत के करोडों लोग बरसों से मारुति कार का उपयोग कर रहे हैं. ये ग्राहक अब मध्यम आकार की सेडान लेना चाहते हैं. सियाज उन्हीं के लिए है. आयुकावा ने कहा सियाज का डिजाइन भारतीय सेडान ग्राहकों की जरुरत और उम्मीदों को ध्यान में रखकर किया गया है.

सियाज के विकास के लिए मारुति ने अपने वेंडरों के साथ मिलकर 620 करोड रुपये का निवेश किया है. मध्यम-आकार के सेडान का विकास पूरी तरह नए प्लेटफार्म के तहत किया गया है. घरेलू बाजार के अलावा कंपनी ने इस कार का निर्यात पश्चिम एशिया, लातिन अमेरिका और अफ्रीका में करने की योजना बनायी है.

भारत में सियाज होंडा सिटी (कीमत 7.19 लाख रुपये से 11.05 लाख रुपये) और हुंदै वेर्ना से मुकाबला करेगी जिसकी कीमत दिल्ली शोरुम में 7.39 लाख रुपये और 11.72 लाख रुपये के बीच है. कार की बुकिंग पिछले महीने शुरु हुई है और कंपनी को 10,000 इकाइयों के लिए आर्डर मिले हैं. सियाज, एसएक्स4 सेडान की जगह लेगी जिसे बाजार में सीमित सफलता मिली.

मध्यम आकार के सेडान के बिक्री लक्ष्य के बारे में पूछने पर आयुकावा ने कहा हमें उम्मीद है कि पेश किए जाने के पहले साल के दौरान 60,000 से 80,000 इकाई की बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि तीन साल की मंदी के बाद भारतीय वाहन बाजार में सुधार के कुछ संकेत दिख रहे हैं. सियाज पेश किए जाने के संबंध में मारुति के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कलसी ने कहा 14 लाख ग्राहक हैं जो स्विफ्ट और डिजायर चलाते हैं. सियाज उनके लिए और बेहतर गाडी के मामले में स्वाभाविक पसंद होगी. हमें इसका पूरा भरोसा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें