15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश काल के दुर्लभ फोटो और जेवरात लंदन में होंगे नीलाम

नयी दिल्ली : भारत में ब्रिटिश काल में तैयार की गयी दुर्लभ फोटो, पाण्‍डुलिपि और जेवरातों को लंदन में आठ अक्‍टूबर को निलाम किया जायेगा. लघु चित्रों से तैयार मुगल दौर की पांडुलिपि, जो अब तक इंग्लैंड के ग्रामीण इलाके में स्थित किले में बंद थी, उसे नीलामी में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. […]

नयी दिल्ली : भारत में ब्रिटिश काल में तैयार की गयी दुर्लभ फोटो, पाण्‍डुलिपि और जेवरातों को लंदन में आठ अक्‍टूबर को निलाम किया जायेगा. लघु चित्रों से तैयार मुगल दौर की पांडुलिपि, जो अब तक इंग्लैंड के ग्रामीण इलाके में स्थित किले में बंद थी, उसे नीलामी में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. इस नीलामी को ‘भारत के साम्राज्यवादी दौर की कला’ का नाम दिया गया है.

इसमें भारत की श्वेत-श्याम तस्वीरों के अलबम भी शामिल होंगे. हाल ही में सोदबी के पश्चिम एशिया और भारत प्रभाग के प्रमुख एवं चेयरमैन एडवार्ड गिब्स ने कहा इस बिक्री में शामिल सामग्री बेहतरीन है. ड्यूक ऑफ नार्दंबरलैंड के किले के किसी अलमीरे से एक बहुत पुरानी पांडुलिपि मिली है जिसमें 140 लघुचित्र हैं. गिब्स ने कहा यह पांडुलिपि वाकई बेहतरीन है.

इसे देखना अंतरंग अनुभव की तरह था क्योंकि यह अपने मूल जिल्द में पूरी तरह सुरक्षित और बंद था इसलिए यह रौशनी या कीडे से बचा रहा. यह पांडुलिपि विद्वानों, इतिहासकारों और नीलामी के कारोबार से जुडे लोगों के लिए बेहद दिलचस्प खोज है. सोदबी ने कहा कि यह काफी दिलचस्प है कि पांडुलिपि में बूढे शाहजहां का चित्र है और ऐसा लगता है कि इसे पुस्तक तैयार करने के दौरान शामिल किया गया होगा.

इसके अलावा 1850 से 20वीं सदी की शुरुआत के भारत, सीलोन (तत्कालीन श्रीलंका), बर्मा (म्यांमा) और दक्षिण-पूर्व एशिया के फोटो के 31 अलबम हैं जिनमें 2,000 से अधिक फोटो हैं. इसके अलावे 19वीं सदी का हीरे, माणिक और पन्ने से तैयार महारानी हार, मुगल एवं राजपूत दरबारों और ब्रिटिश काल के जेवरात, कलाकृतियों की भी नीलामी की जाएगी. यह नीलामी तीन अक्तूबर को शुरु हुए नीलामी कार्यक्रम का हिस्सा है जिसमें भारत के आधुनिक कलाकारों की भी मशहूर कलाकृतियों की नीलामी होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें