नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा कंपनी एमटीएस इंडिया ने मोबाइल इंटरनेट की दरें करीब 33 प्रतिशत तक घटा दी हैं. ऐसा त्योहारों को देखते हुए किया गया है. नयी कंपनी के इस कदम से इस खंड में दरें घटाने की होड मच सकती है क्योंकि पुरानी कंपनियां पिछले कुछ समय से इंटरनेट की शुल्क दरें बढाती रही हैं. एमटीएस इंडिया के मुख्य विपणन एवं ब्रांड अधिकारी लियोनिद मुसातोव ने एक बयान में कहा, पहली बार डेटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए हमने डोंगल की कीमतों में 33 प्रतिशत तक की कटौती की है.
इसके अलावा हमने उपभोक्ताओं की जरुरतों के लिहाज से मासिक डेटा योजना पेश की है. कंपनी ने कहा है कि उसके पोस्ट-पेड ग्राहकों को एम-ब्लेज अल्ट्रा वाई-फाई डोंगल खरीदने के लिए 999 रुपये भुगतान करने की जरुरत होगी जो इससे पहले 1,499 रुपये में उपलब्ध था. कंपनी का दावा है कि उसके डोंगल की कीमत अन्य कंपनियों के डोंगल के मुकाबले करीब आधी है. कंपनी के बयान में उल्लेख किया गया है कि इन सेवाओं की पेशकश 9.8 मेगाबिट प्रति सेकेंड तक की ब्राडबैंड स्पीड पर की जाएगी.
एमटीएस इंडिया ने नए ग्राहकों के लिए 10 जीबी मोबाइल ब्राडबैंड वाले एमब्लेज अल्ट्रा वाईफाई डोंगल की दरें 2,299 रुपये से घटाकर 1,749 रुपये कर दी है. कंपनी ने अपनी त्यौहारी पेशकशों के तहत एक नयी स्कीम की भी घोषणा की है जिसमें पूर्व की पेशकशों की तुलना में कम मूल्य पर मोबाइल ब्राडबैंड के लिए शुल्क लिया जाएगा. कंपनी ने प्री-पेड ग्राहकों के लिए 499 रुपये में 5 जीबी मोबाइल ब्राडबैंड उपयोग की पेशकश की है, जबकि 699 रुपये में 7 जीबी और 999 रुपये में 20 जीबी की पेशकश की गयी है.
वहीं पोस्ट-पेड ग्राहकों के लिए एमटीएस ने 10 जीबी मोबाइल ब्राडबैंड उपयोग का मासिक शुल्क 875 रुपये से घटाकर 550 रुपये कर दिया है और 14 जीबी मोबाइल ब्राडबैंड की पेशकश वाली एक नयी स्कीम पेश की है. कंपनी अपने पोस्ट-पेड ग्राहकों को 999 रुपये में 40 जीबी डाटा की पेशकश कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.