नयी दिल्ली : ई-कामर्स कंपनियों द्वारा दी जा रही भारी छूट पर चिंता जताते हुए व्यापारियों के एक प्रमुख संगठन ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से ऑनलाइन कारोबार की निगरानी व नियमन की मांग की है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने देश में ई-कामर्स कारोबार के लिए नियामक प्राधिकरण बनाने की मांग की है.
पत्र में कहा गया है कि विभिन्न ऑनलाइन कंपनियां पिछले तीन दिन के दौरान 20 से 70 फीसद की छूट की पेशकश कर रही हैं. वहीं व्यापारियों को वही उत्पाद कहीं उंची कीमत पर बेचना पड रहा है क्योंकि उनका खरीद मूल्य कहीं अधिक है. खंडेलवाल ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इससे ऑफलाइन बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक तरह से बाजार को बिगाडने वाले मूल्य का मामला है और इस पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की जरुरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.