अब स्काइप से नहीं कर पाएंगे कॉल

नयी दिल्ली : इंटरनेट के जरिए अब आप कॉल नहीं कर पायेंगे. स्काइप ने इस सुविधा को भारत से हटाने का फैसला लिया है. स्काइप इसे 10 नवंबर से बंद कर देगी. स्काइप की पैतृक कंपनी माइ्रकोसाफ्ट ने एक बयान में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार,‘10 नवंबर 2014 से स्काइप भारत में ही कॉलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2014 9:58 AM

नयी दिल्ली : इंटरनेट के जरिए अब आप कॉल नहीं कर पायेंगे. स्काइप ने इस सुविधा को भारत से हटाने का फैसला लिया है. स्काइप इसे 10 नवंबर से बंद कर देगी.

स्काइप की पैतृक कंपनी माइ्रकोसाफ्ट ने एक बयान में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार,‘10 नवंबर 2014 से स्काइप भारत में ही कॉलिंग सुविधा का समर्थन नहीं करेगी जिसका मतलब है कि देश में स्काइप से मोबाइल और लैंडलाइन पर फोन नहीं किया जा सकेगा.

हालांकि उपयोक्ता इंटरनेट सेवा के जरिए वीडियो या वायस कॉल कर सकेंगे. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है. लेकिन इसकी घोषणा ऐसे समय में की गई है जबकि सप्ताह भर पहले ही माइ्रकोसाफ्ट की मोबाइल इकाई ने एक नया स्मार्टफोन लूमिया 730 पेश किया है जिसे स्काइप कॉलिंग के उपयुक्त बताया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version