1 नवंबर से बंद होगा चेन्नई में नोकिया का कारखाना
नयी दिल्ली : हैंडसेट कंपनी नोकिया कारपोरेशन ने चेन्नई का अपना मोबाइल हैंडसेट कारखाना एक नवंबर से बंद करने का फैसला किया है. माइक्रोसाफ्ट ने कंपनी की इस इकाई में विनिर्मित सेट खरीदने का करार समाप्त कर दिया है और इसके मद्देनजर नोकिया ने यह घोषणा की है. नोकिया ने बयान में कहा कि माइक्रोसाफ्ट […]
नयी दिल्ली : हैंडसेट कंपनी नोकिया कारपोरेशन ने चेन्नई का अपना मोबाइल हैंडसेट कारखाना एक नवंबर से बंद करने का फैसला किया है. माइक्रोसाफ्ट ने कंपनी की इस इकाई में विनिर्मित सेट खरीदने का करार समाप्त कर दिया है और इसके मद्देनजर नोकिया ने यह घोषणा की है. नोकिया ने बयान में कहा कि माइक्रोसाफ्ट ने सूचित किया है कि वह एक नवंबर, 2014 से विनिर्माण सेवा करार समाप्त कर रही है. माइक्रोसाफ्ट से आगे और आर्डर नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी एक नवंबर से अपने श्रीपेरंबदूर कारखाने का परिचालन बंद कर रही है.
कंपनी ने कहा कि कर विभाग ने उसकी परिसंपत्तियों की बिक्री पर जो रोक लगायी है उससे कंपनी को कारखाने को किसी अन्य को स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने में मुश्किल आ रही है. भारतीय कर अधिकारियों के साथ विवाद की वजह से कंपनी को माइक्रोसाफ्ट कार्प के साथ 7.5 अरब डालर के सौदे में इस कारखाने को बाहर रखना पडा था. कर अधिकारियों का आरोप था कि नोकिया ने गलत तरीके से साफ्टवेयर निर्यात पर मुक्तता का दावा कर कर भुगतान नहीं किया. नोकिया ने कर विभाग के इस दावे को अदालत में चुनौती दी है. यह सौदा 25 अप्रैल, 2014 को पूरा हो गया, लेकिन चेन्नई कारखाने का स्थानांतरण माइक्रोसाफ्ट को नहीं किया जा सका.
नोकिया ने चेन्नई संयंत्र में जनवरी 2006 में विनिर्माण शुरु किया था. कंपनी ने इस कारखाने से उत्पादों का निर्यात पश्चिम एशिया और अफ्रीका, एशिया, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड आदि देशों को किया. इस साल मार्च में तमिलनाडु सरकार ने नोकिया को 2,400 करोड रुपये का नोटिस जारी किया था. तमिलनाडु सरकार का कहना था कि कंपनी ने चेन्नई कारखाने के उत्पादों की बिक्री घरेलू बाजार में की है, जबकि उसे इसका निर्यात करना था. एक अन्य कर मामले में उच्चतम न्यायालय ने 14 मार्च को नोकिया को इस संयंत्र का माइक्रोसाफ्ट को स्थानांतरण करने से पहले 3,500 करोड रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा था.
इसी के मद्देनजर नोकिया ने माइक्रोसाफ्ट के साथ सेवा करार किया जिससे इस कारखाने को परिचालन में रखा जा सके और माइक्रोसाफ्ट की उत्पादन जरुरतों को पूरा किया जा सके. नोकिया ने कहा है कि वह श्रम आयुक्त सहित सभी अंशधारकों को कारखाने का परिचालन बंद करने के बारे में सूचित कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.