प्यूजो मोटरसाइकिल्स में महिंद्रा खरीदेगी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी
नयी दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने प्यूजो मोटरसाइकिल्स में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. इस हिस्सेदारी को कंपनी 2.8 करोड यूरो (करीब 217 करोड रुपये) में खरीदेगी. इसके लिए आज एक समझौता किया गया. प्यूजो मोटरसाइकिल फ्रांस स्थित 54 अरब यूरो के पीएसए समूह की कंपनी […]
नयी दिल्ली : महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने प्यूजो मोटरसाइकिल्स में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. इस हिस्सेदारी को कंपनी 2.8 करोड यूरो (करीब 217 करोड रुपये) में खरीदेगी. इसके लिए आज एक समझौता किया गया. प्यूजो मोटरसाइकिल फ्रांस स्थित 54 अरब यूरो के पीएसए समूह की कंपनी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक पवन गोयनका ने बताया कि बाध्यकारी पेशकश के तहत, कंपनी रणनीतिक साझीदारी के जरिए क्रियान्वित की गई परियोजनाओं को वित्त उपलब्ध कराने के लिए प्यूजो मोटरसाइकिल्स में 1.5 करोड यूरो का निवेश करेगी और पीएसए द्वारा आगे शेयरों की बिक्री की जाएगी जिससे महिंद्रा टू व्हीलर्स को 51 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने की अनुमति मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कंपनी बाद के चरण में अन्य 1.3 करोड यूरो का निवेश करेगी. महिंद्रा टू व्हीलर्स और पीएसए के बीच सौदे को मंजूरी, वर्क्स काउंसिल के साथ परामर्श पर निर्भर करेगी. गोयनका ने कहा, हमें तीन महीने में सौदा पूरा होने की उम्मीद है. प्यूजो यूरोप में चार पहिया और दोपहिया वाहनों का एक प्रतिष्ठित ब्रांड है और यह दुनिया का सबसे पुराना दोपहिया विनिर्माता कंपनी है.एक बयान में प्यूजो स्कूटर्स के प्रबंध निदेशक फ्रेडरिक फेबर ने कहा, महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के साथ इस रणनीतिक साझीदारी से हमें अपने भौगोलिक विस्तार में तेजी लाने का अवसर मिलेगा. ये सभी प्यूजो स्कूटरों के भविष्य को सुरक्षित करने के अवसर हैं.
संपूर्ण नियंत्रण के एक सवाल पर गोयनका ने कहा, हमारा जोर बहुलांश हिस्सेदारी पर है और हम फिलहाल 51 प्रतिशत से परे जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. घाटे में चल रही प्यूजो मोटरसाइकिल्स में 500 कर्मचारी कार्यरत हैं और यह कंपनी के करीब 25 प्रतिशत स्कूटरों का फ्रांस स्थित संयंत्र में उत्पादन करती है. कंपनी के चीन स्थित संयंत्र में 300 कर्मचारी कार्यरत हैं. महिंद्रा टू-व्हीलर्स के मुख्य कार्यकारी राजेश जेजुरिकर ने कहा कि महिंद्रा सौदे के दो साल तक प्यूजो मोटरसाइकिल्स में किसी तरह का पुनर्गठन नहीं करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.