अब एयर टिकट भी इएमआइ पर
नयी दिल्ली : अब विमान यात्रा के लिए टिकट खरीदते समय पूरे पैसे एक साथ चुकाने की जरूरत नहीं है. टिकट की कीमत किस्तों में भी चुकाई जा सकेगी. देश की दो एयरलाइंस- इंडिगो और जेट एयरवेज- ने हवाई यात्रा करनेवाले पैसेंर्जस के लिए यह सुविधा पेश की है. इसके तहत हवाई यात्रा के लिए […]
नयी दिल्ली : अब विमान यात्रा के लिए टिकट खरीदते समय पूरे पैसे एक साथ चुकाने की जरूरत नहीं है. टिकट की कीमत किस्तों में भी चुकाई जा सकेगी. देश की दो एयरलाइंस- इंडिगो और जेट एयरवेज- ने हवाई यात्रा करनेवाले पैसेंर्जस के लिए यह सुविधा पेश की है.
इसके तहत हवाई यात्रा के लिए क्रेडिट कार्ड से टिकट खरीदे जा सकंगे. दो महीने की आसान किस्तों में पूरे पैसे चुका सकते हैं. अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक, सिटीबैंक या आइसीआइसीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. किस्त दो महीने की बंधेगी. इएमआइ पर टिकट खरीदने पर हर टिकट पर 14 प्रतिशत अतिरिक्त सर्विस टैक्स और एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस बैंक को देना पड़ेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.