नयी दिल्ली : व्यापारियों ने फ्लिपकार्ट की भारी छूट के साथ बिक्री पेशकश के मामले में शिकायत की है. इस मामले में वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार उनकी चिंताओं पर गौर करेगी.
यह देखेगी कि क्या ई-कामर्स खुदरा कारोबार को लेकर और स्पष्टता की जरुरत है.फ्लिपकार्ट ने सोमवार को बिग बिलियन डे सेल को दौरान उप्भओक्ताओं को विभिन्न उत्पादों पर भारी छू़ट का ऑफर दिया था.
इस मामले को लेकर व्यापारियों ने काफी चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस तरह से परंपरागत खुदरा बाजार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किमें मामले की जानकारी मिली है. संवादाताओं ने उनसे पूछा कि सरकार ने ई-कामर्स खुदरा क्षेत्र पर कोई विशेष नीति बनाई है या नहीं तो सीतारमण ने जवाब दिया कि सरकार इस पर विचार करेगी.
उन्होंने कहा कि काफी शिकायतें मिल चुकी हैं और हम मामले का अध्ययन करेंगे. क्या किसी अलग नीति की जरूरत है या फिर स्थिति स्पष्ट करने की जरुरत है, हम जल्द इस बारे में बताएंगे कि हाल के समय में कई ई कामर्स पोर्टल भारी छूट की पेशकश कर चुके हैं.
फ्लिपकार्ट ने बताया कि बिग बिलियन डे सेल के दौरान उसके पोर्टल पर 15 लाख लोगों ने शॉपिंग की और 10 घंटे में 600 करोड़ की बिक्री हुई.
इससे पहले इसी सप्ताह व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से मांग की थी कि ऑनलाइन कारोबार की निगरानी व नियमन के लिए कदम उठाए जाएं. विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह जल्द आएगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.