सरकार फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायतों की जांच करेगी : सीतारमण
नयी दिल्ली : फ्लिपकार्ट ने सोमवार को बिग बिलियन डे सेल के दौरान विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी. यह महासेल कंपनी के लिए काफी महंगा पड़ सकता है. अब तक तो सिर्फ ग्राहक और रिटेल स्टोर्स ही इस पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन अब सरकार ने भी इस मामले में […]
नयी दिल्ली : फ्लिपकार्ट ने सोमवार को बिग बिलियन डे सेल के दौरान विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी. यह महासेल कंपनी के लिए काफी महंगा पड़ सकता है. अब तक तो सिर्फ ग्राहक और रिटेल स्टोर्स ही इस पर सवाल उठा रहे थे, लेकिन अब सरकार ने भी इस मामले में दखल दे दिया है. छोटे-बड़े व्यापारियों ने काफी चिंता जतायी है कि इस तरह के अभियान से परंपरागत खुदरा बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि फ्लिपकार्ट की महासेल के खिलाफ काफी शिकायतें मिली हैं. सरकार फ्लिपकार्ट के खिलाफ शिकायतों की जांच करेगी. वाणिज्य मंत्री ने यह भी कहा कि ई-कॉमर्स रिटेलिंग पर जल्द ही सफाई जारी की जायेगी. उन्होंने कहा, हम मामले का अध्ययन करेंगे. क्या किसी अलग नीति की जरूरत है या फिर स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है, हम जल्द इस बारे में बतायेंगे. वहीं, कंपिटीशन कमीशन (सीसीआइ) ने भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वाली कंपनियों की जांच की बात कही है. सीसीआइ ऑनलाइन डिस्काउंट पर और जानकारी लेने में जुटा है. हालांकि, सीसीआइ की अपनी ओर से कोई कार्रवाई करने की योजना नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.