20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी निवेश भारत का दरवाजा खटखटा रहा है, राज्य जितना चाहें लाभ उठा सकते हैं : मोदी

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 100 अरब डालर का विदेशी निवेश भारत का दरवाजा खटखटा रहा है और अब यह राज्यों पर निर्भर करता है कि वे जितना चाहें इसका लाभ उठा सकते हैं. अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सबके लिए […]

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदौर में ग्लोबल इनवेस्टर समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 100 अरब डालर का विदेशी निवेश भारत का दरवाजा खटखटा रहा है और अब यह राज्यों पर निर्भर करता है कि वे जितना चाहें इसका लाभ उठा सकते हैं. अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सबके लिए अनुकूल करार देते हुए मोदी ने कहा कि विदेशी निवेशकों को भारत को सिर्फ एक बाजार की तरह नहीं देखना चाहिए, बल्कि उन्हें इसे एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र में तब्दील करने पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि भारतीयों की खरीद शक्ति बढ़े.
प्रधानमंत्री ने यहां वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा ‘‘जापान, चीन और अमेरिका से 100 अरब डालर का विदेशी निवेश भारत आने के लिए वीजा मांग रहा है. अब राज्यों की बारी है कि वे इस मौके का कितना लाभ उठाते हैं. सड़कें काफी खुली हैं. जो राज्य तैयार हैं वे इसमें से बड़ा हिस्सा झटक सकते हैं.’’ मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पिछली सरकारों ने राज्य को बीमार राज्यों की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए कोई प्रयास नहीं किया इसके बावजूद राज्य ने मौजूदा सरकार के तहत अच्छी तरक्की की है.
मोदी ने यहां हवाई अड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पिछली सरकारों ने मध्य प्रदेश को बीमार राज्यों की श्रेणी से बाहर निकलाने के लिए कुछ नहीं किया, इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य ने तेजी से प्रगति की है और देश को एक दिशा दिखाई है.’’ बीमार राज्य से तात्पर्य खस्ताहाल अर्थव्यवस्था वाले राज्यों से है. 80 के दशक में चार राज्यों के शुरुआती अक्षर से यह नाम बना. ये चार राज्य हैं – बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश. प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी यहां पहली आधिकारिक यात्र पर पहुंचे हैं. वह यहां राज्य सरकार द्वारा आयोजित महत्वकांक्षी कार्यक्रम वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआइएस) का उद्घाटन करने पहुंचे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें