रेलवे टिकटों के लिए अब नहीं लगेगी लंबी लाइन

नयी दिल्ली : रेल टिकट की बुकिंग के लिए अब आपको बहुत भटकना नहीं पड़ेगा. अब आप अपने घर के आसपास ही रेल का टिकट बुक करा पाएंगे.इसके लिए अब रेल टिकट सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं. अब तक इसका अधिकार रेलवे के कर्मचारी या रेलवे से मान्यता प्राप्त एजेंटों को ही था. रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2014 2:17 PM

नयी दिल्ली : रेल टिकट की बुकिंग के लिए अब आपको बहुत भटकना नहीं पड़ेगा. अब आप अपने घर के आसपास ही रेल का टिकट बुक करा पाएंगे.इसके लिए अब रेल टिकट सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं. अब तक इसका अधिकार रेलवे के कर्मचारी या रेलवे से मान्यता प्राप्त एजेंटों को ही था.

रेलवे बोर्ड ने निर्देश के मुताबिक प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप के तहत तहत कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में आम लोगों को भी टिकट बुक कराने की अनुमति होगी. इन यात्री सुविधा केंद्रों से कोई भी व्यक्ति कहीं भी टिकट बुक करवा सकेगा. इससे फायदा ये होगा कि यात्रियों को रलवे काउंटरों पर घंटों लाइन लगाकर खड़ा नहीं होना पडे़गा.
फिलहाल रेलवे ने विचार किया है कि जिन एजेंटों ने कम से कम पांच सालों तक रेलवे टिकट बेची हैं स्टेशन के बाहर अपना ऑफिस है उन्हीं एजेंटों को इन केंद्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी. इन एजेंटों को चार टर्मिनल तक रखने की अनुमति होगी और इनका स्तर रेलवे मानकों के अनुरूप होना चाहिए. यही नहीं ये एजेंट अपना कार्यालय रेलवे काउंटर खोलने के एक घंटे बाद खोलेगे का अधिकार होगा. यानी ये केंद्र नौ बजे ही खोले जाएंगे.
खबरों के मुताबिक रेलवे यूनियन इसका विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि प्रइवेट पार्टियों को टिकट बुकिंग में भागीदार बनाने से धोखाधड़ी बढने की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version