मुंबई : चार दिनों के बाद आज रूपये की तेजी थम गई. विदेशों में डॉलर की मजबूती तथा स्थानीय शेयरों में भारी गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग से रूपया आज 30 पैसे गिरकर 61.35 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 61.15 रूपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और 61.36 रूपये प्रति डॉलर तक लुढक गया. अंत में 30 पैसे अथवा 0.49 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 61.35 रूपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले विगत चार सत्रों में इसमें 70 पैसे की तेजी आई.
कारोबार के दौरान रूपये में 61.11 और 61.36 रूपये प्रति डॉलर के दायरे में उतार चढाव आया. इस बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने घरेलू बाजार से निकासी शुर कर दी और आज उन्होंने 719.77 करोड रूपये के शेयरों की बिकवाली की.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 339.90 अंक अथवा 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,297.38 अंक पर बंद हुआ. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.1624 रूपये प्रति डॉलर और 77.6701 रूपये प्रति यूरो निर्धारित किया था. पौंड और यूरो के मुकाबले रूपये में सुधार आया जबकि जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट रही.