हेज फंड की मदद से रिहा होंगे सहाराश्री!

लंदन:सहारा समूह जेल में बंद अपने प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिए धन जुटाने के वास्ते दो अमेरिकी हेज फंडों के साथ एक अरब डॉलर से अधिक के नये कर्ज के सौदे पर काम कर रहा है. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हेज फंड, विदेशों में सहारा समूह के तीन होटलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 9:05 AM

लंदन:सहारा समूह जेल में बंद अपने प्रमुख सुब्रत राय की रिहाई के लिए धन जुटाने के वास्ते दो अमेरिकी हेज फंडों के साथ एक अरब डॉलर से अधिक के नये कर्ज के सौदे पर काम कर रहा है.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हेज फंड, विदेशों में सहारा समूह के तीन होटलों पर कुल एक अरब डॉलर से अधिक (6,000 करोड़ रुपये) के ऋण के वित्त पोषण के लिए धन दे सकते हैं. इन होटल संपत्तियों में समूह का लंदन में ग्रासवेनोर हाउस होटल और न्यूयार्क के दो होटल प्लाजा और ड्रीम डाउनटाउन होटल शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इनके लिए बातचीत कई महीनों से चल रही थी और यह सौदा पिछले सप्ताह ही होनेवाला था. इस संबंध में पूछे जाने पर सहारा समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में हम बस यही कह सकते हैं कि यह समाचार पूरी तरह से गलत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version