सेंसेक्स 86.69 अंक व निफ्टी 24.30 अंक चढ़ा
मुंबई : सोमवार की शुरुआत गिरावट के बाद दोपहर में सेंसेक्स व निफ्टी में सुधार आया. सेंसेक्स 86.69 अंक चढ़ कर सेंसेक्स 26384.07 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24.30 अंक चढ़ कर 7884.25 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में जहां 0.33 प्रतिशत, वहीं निफ्टी में 0.31 प्रतिशत की मजबूती […]
मुंबई : सोमवार की शुरुआत गिरावट के बाद दोपहर में सेंसेक्स व निफ्टी में सुधार आया. सेंसेक्स 86.69 अंक चढ़ कर सेंसेक्स 26384.07 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 24.30 अंक चढ़ कर 7884.25 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में जहां 0.33 प्रतिशत, वहीं निफ्टी में 0.31 प्रतिशत की मजबूती आयी.
आज के कारोबारी सत्र में टाटा पॉवर, एनडीएमसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, पीएनबी के शेयर सर्वाधिक चढ़े. जबकि महिंद्र एंड महिंद्रा, डीएलएफ, सिप्ला, डॉक्टर रेड्डी, सनफार्मा के शेयर सर्वाधिक गिरे. सेंसेक्स में आज मिड कैप शेयरों में सर्वाधिक सुधार आया. इसके साथ मिडकैप 100 व मिडकैप 200 में भी सुधार आया.
बाजार का सुबह का हाल
आज सुबह बाजार खुलते ही 30 प्रमुख शेयरों वालों सेंसेक्स 148 अंक गिर कर 26148 अंक पर पहुंच गया. बीएसइ 100 में 43 अंक की गिरावट, बीएसइ मिड कैप में 21 अंक, बीएसइ स्मॉल कैप में 11.74 अंक, बीएसइ 200 में 18 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स में स्मॉल कैप व मिड कैप कम प्रभावित हुए. जबकि बीएसइ 100 व बीएसइ 200 शेयरों में अधिक गिरावट दर्ज की गयी. आज साढ़े दस बजे बाजार में 0.59 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी. ध्यान रहे कि शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.
वहीं, निफ्टी 36.05 अंक गिर कर 7823.90 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी में 0.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. पहले कारोबारी सत्र में रॉबर्ट वाड्रा के कारण चर्चा में आयी डीएलएफ कंपनी टॉप लूजर बनी. इस शेयर 4.52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. विप्रो, एससीसी, सिप्ला के शेयरों में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गयी. जबकि लूपिन, जिंदल स्टील, इन्फोसिस, हीरोमोटो कॉर्प, टाटा स्टील में उछाल दर्ज की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.