ई कारोबार को कोसने वाले बियाणी ने मिलाया अमेजन से हाथ
नयी दिल्ली : फ्यूचर समूह के उत्पाद अब ऑनलाइन बाजारों में अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह ने आज ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया के साथ रणनीतिक गठबंधन कर लिया है. एक ओर खुदरा बाजार पर ऑनलाइन बाजार का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है. ऐसे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
October 13, 2014 6:22 PM
नयी दिल्ली : फ्यूचर समूह के उत्पाद अब ऑनलाइन बाजारों में अमेजन वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर समूह ने आज ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन इंडिया के साथ रणनीतिक गठबंधन कर लिया है. एक ओर खुदरा बाजार पर ऑनलाइन बाजार का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है.
ऐसे में फ्यूचर समून ऑनलाइन मार्केटिंग का प्लान बनाया है. अभी हाल ही में बियाणी की ओर से ई कामर्स कंपनियों पर यह कहकर शिकायत दर्ज करायी है कि उनपर मिलने वाली भारी छूट के कारण ऑफलाइन बाजार की बिक्री प्रभावित हो रही है और खुदरा व्यापारियों को नुकसान हो रहा है.
आज इस गंठबंधन पर बियाणी ने कहा, अमेजन के साथ भागीदारी से हमें उनकी मजबूती, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवप्रवर्तन का लाभ मिलेगा और देशभर में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी. अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष एवं कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने कहा, हम इस गठबंधन को लेकर काफी उत्साहित हैं, इससे एक दूसरे को उनकी मजबूती का फायदा मिलेगा और पूरे भारत में ग्राहकों की सेवा का अवसर उपलब्ध होगा.
फ्यूचर समूह के विविध उत्पादों, भारतीय ग्राहकों के बारे में उनकी समझ तथा ग्राहकों तक माल पहुंचाने के मामले में हमारी क्षमता, विश्वसनीय डिलीवरी का अनुभव सभी के लिये फायदेमंद है. दोनों कंपनियों ने कहा कि गठबंधन के बाद अमेजन इंडिया ऐसे नये उत्पादों के मामले में फ्यूचर समूह को मदद दे सकेंगी जिनकी परंपरागत खुदरा विक्रेताओं द्वारा अब तक बिक्री नहीं की जाती रही है.
फ्यूचर समूह की अमेजन के साथ भागीदारी फैशन उत्पादों के साथ शुरु होगी और बाद में विभिन्न उत्पादों को भी ऑनलाइन बाजारों में बेचा जायेगा. समूह के ली कूपर, कॅनवर्से, इंडिगो नेशन, स्कूलर्स और जेलियोस 21 सहित करीब 40 ब्रांड का फैशन पोर्टफोलियो है इन सभी की अमेजन डॅाट इन प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन बिक्री शुरु होगी. भारत के परंपरागत कारोबारियों द्वारा ऑनलाइन बिक्री के लिये किये जाने वाले गठबंधन में फ्यूचर-अमेजन के बीच भागीदारी इस श्रृंखला में होने वाला सबसे ताजा गठबंधन है.
फ्यूचर समूह देश की कुछ जानीमानी खुदरा श्रृंखलाओं को चलाती है. इनमें बिग बाजार, ईजोन, ब्रांड फैक्टरी और होम टाउन प्रमुख हैं. समूह देश के 98 शहरों और कस्बों तथा 40 ग्रामीण क्षेत्रों में 1.70 करोड वर्गफुट में अपने स्टोर चला रहा है. जबकि अमेजन ने भारत में अपना ई-कामर्स कारोबार 2013 में शुरु किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.