शुरुआती बढत के बाद भी 34 अंक टूटा सेंसेक्‍स, DLF के शेयर 30% गिरे

मुंबई : शुरुआती बढत के बाद भी आज शेयर बाजार में उत्‍साह देखने को नहीं मिला. दिनभर की उठा-पटक के बाद सेंसेक्‍स सेंसेक्स 34 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. मुद्रास्फीति के पांच साल के निचले स्तर पर आने और आरआईएल के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के बावजूद कारोबारी धारणा कमजोर रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 10:47 AM
मुंबई : शुरुआती बढत के बाद भी आज शेयर बाजार में उत्‍साह देखने को नहीं मिला. दिनभर की उठा-पटक के बाद सेंसेक्‍स सेंसेक्स 34 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. मुद्रास्फीति के पांच साल के निचले स्तर पर आने और आरआईएल के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने के बावजूद कारोबारी धारणा कमजोर रही.
रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ और उसके छह शीर्ष कार्यकारियों पर सेबी द्वारा तीन साल का प्रतिबंध लगाए जाने से कंपनी का 30% टूट गया. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 26,537.42 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,550.79 अंक तक गया. हालांकि दूसरे पहर बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 34 अंक नीचे 26,349.33 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.25 अंक नीचे 7,864.00 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 7,928 और 7,825.45 अंक के दायरे में घूमता रहा. ब्रोकरेज फर्म एचबीजे कैपिटल के मुताबिक, महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले बाजार एक सीमित दायरे में रहा. कल महाराष्ट्र में मतदान के मद्देनजर बाजार बंद हैं, मतदान के बाद एक्जिट पोल से बृहस्पतिवार को बाजार में उतार-चढाव का दौर रह सकता है.
इधर, थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति सितंबर में घटकर करीब पांच साल के निचले स्तर 2.38 प्रतिशत पर आ गई. अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. चीन, हांगकांग, जापान और सिंगापुर के शेयर सूचकांक 0.24 प्रतिशत से 2.38 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया और ताइवान के सूचकांक 0.11 प्रतिशत से 0.65 प्रतिशत के दायरे में मजबूत रहे. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढत लेकर बंद हुए, जबकि 14 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई.
इन शेयरों को हुआ नुकसान
crip Code Scrip Name Group LTP Chg % Chg
532868 DLF A 104.95 -41.75 -28.46
500185 HCC A 28.75 -2.1 -6.81
511357 KAILASH A 22.3 -1.4 -5.91
532733 SUNTV A 307.5 -18.15 -5.57
532873 HDIL A 75.15 -4.05 -5.11
531522 RASOYPR A 6.49 -0.34 -4.98
532129 HEXAWARE A 181.3 -8.45 -4.45
531162 EMAMILTD A 675.45 -27.1 -3.86
523204 ABAN A 593.2 -21.35 -3.47
502742 SINTEX A 83.9 -3 -3.45
533207 JPINFRATEC A 21.05 -0.7 -3.22
533573 APLLTD A 399.2 -12.75 -3.1
530965 IOC A 367.5 -11.6 -3.06
509930 SUPREMEIND A 612.2 -19.25 -3.05
इनके शेयरों को मिला लाभ
Scrip Code Scrip Name Group LTP Chg % Chg
533137 DEN A 185.4 30.9 20
532430 BFUTILITIE A 677.95 30.8 4.76
500027 ATUL A 1442.95 65.15 4.73
500253 LICHSGFIN A 334.25 14.55 4.55
500878 CEATLTD A 790.85 29.8 3.92
532810 PFC A 249.5 8.85 3.68
533144 COX&KINGS A 302.15 10.45 3.58
532779 TORNTPOWER A 143.55 4.95 3.57
500103 BHEL A 225.75 7.75 3.56
500055 BHUSANSTL A 111.35 3.8 3.53
532885 CENTRALBK A 61.9 2.05 3.43
532784 SOBHA A 415.65 13.65 3.4
511218 SRTRANSFIN A 903.4 29.5 3.38
12.30 PM
सोमवार की तरह मंगलवार को भी बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. मंगलवार को बाजार खुलने के बाद पॉजिटिव रुझानों के कारण पहले सेंसेक्स 123 अंक चढ़ा, लेकिन बाद में उसमें गिरावट शुरू हो गयी. दिन के साढ़े दस बजे तक सेंसेक्स 44 अंक नीचे गिर चुका था, जबकि निफ्टी में भी 17 अंकों की गिरावट दर्ज हो चुकी थी. सेंसेक्स इस समय तक 26, 339 अंक व निफ्टी 7866 अंक पर कारोबार कर रहा था. बाजार के विेषकों के अनुसार, बाजार में मंगलवार को आयी गिरावट का सबसे बड़ा कारण डीएलएफ था. डीएलएफ के शेयर में 23 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.
दरअसल, सोमवार को गलत सूचनाएं देने व सूचनाएं छुपाने के आरोपों में सेबी ने डीएलएफ पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर कुछ सालों के लिए प्रतिबंध लगा दिया. इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के साथ व्यापारिक संबंधों के कारण भी इस कंपनी के शेयर में अच्छी-खासी गिरावट आ चुकी थी. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डीएलएफ के अलावा, टाटा स्टील, जिंदल स्टील, एनएमडीसी, टाटा मोटर टॉप लूजर थे, जबकि बजाजा ऑटो, भेल, इंडसइंड बैंक, एसबीआइएन व भारती एयरटेल टॉप गेनर थे.
बुधवार को बंद रहेगा बाजार
उल्लेखनीय है कि बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के कारण उस दिन बाजार बंद रहेगा और फिर अगले दिन गुरुवार को बाजार खुलेगा. बाजार के जानकारों के अनुसार, महाराष्ट्र व हरियाणा विधानसभा चुनावों के बुधवार की शाम आने वाले एक्जिट पोल का असर भी गुरुवार को बाजार पर भी दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version