टाटा मोटर्स को Jnurm योजना के तहत 928 बसों का ठेका

नयी दिल्‍ली : टाटा मोटर्स को दक्षिण भारत की राज्य परिवहन प्राधिकरण ने 928 टाटा मार्कोपोलो बसों की आपूर्ति का ठेका दिया है. टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस ठेके के तहत 487 बसें कर्नाटक राज्य सडक परिवहन कारपोरेशन, 40 बसें पुंडुचेरी सडक परिवहन कारपोरेशन, 97 बसे केरल सडक परिवहन कारपोरेशन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 6:09 PM

नयी दिल्‍ली : टाटा मोटर्स को दक्षिण भारत की राज्य परिवहन प्राधिकरण ने 928 टाटा मार्कोपोलो बसों की आपूर्ति का ठेका दिया है. टाटा मोटर्स ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस ठेके के तहत 487 बसें कर्नाटक राज्य सडक परिवहन कारपोरेशन, 40 बसें पुंडुचेरी सडक परिवहन कारपोरेशन, 97 बसे केरल सडक परिवहन कारपोरेशन और 304 बसे उत्तर पूर्व कनार्टक क्षेत्र (उत्तरी पूर्वी कर्नाटक सडक परिवहन कारपोरेशन) ने मंगवाई हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह ठेका जेएनयूआरएम योजना के द्वितीय चरण के तहत टाटा की यूआरबीएएन बसों के लिए दिया गया है. कोलकाता से मिले समाचार के अनुसार टाटा मोटर्स को टाटा मार्कोपोलो बस के लिए विभिन्न राज्य परिवहन प्राधिकारों से 623 बसों का आर्डर मिला है. कंपनी को कलकत्ता राज्य परिवहन निगम से 120, मेगालय शहरी विकास प्राधिकरण से 120, त्रिपुरा शहरी परिवहन कंपनी से 73 तथा असम राज्य परिवहन से 270 बसों का आर्डर मिला है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version