रघुराम राजन को सर्वश्रेष्ठ गवर्नर का पुरस्कार

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन को 2014 के लिए यूरोमनी पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंक गवर्नर के पुरस्कार से सम्मानित किया है. यूरोमनी ने कहा कि रघुराम राजन की सख्त मौद्रिक नीति ने हाल में उभरते बाजारों के संकट के समय घाटे में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था में उठे तूफान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 8:25 PM

मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन को 2014 के लिए यूरोमनी पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंक गवर्नर के पुरस्कार से सम्मानित किया है. यूरोमनी ने कहा कि रघुराम राजन की सख्त मौद्रिक नीति ने हाल में उभरते बाजारों के संकट के समय घाटे में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था में उठे तूफान का मुकाबला किया.

यूरोमनी ने कहा, वह एक अरब से अधिक आबादी वाले देश के निष्क्रिय वित्तीय बाजार में को जगाने के प्रयास में निहित स्‍वार्थों से मुकाबला कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर अर्थशास्त्री राजन ने 2005 में ही 2008 के वित्तीय संकट की भविष्यवाणी कर दी थी.

आरबीआई द्वारा आज जारी विज्ञाप्ति में कहा गया है कि राजन को यूरोमनी का 2014 का सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंक गवर्नर पुरस्कार 10 अक्तूबर को दिया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version