डीएलएफ के शेयर गिरे प्रवर्तकों को 5,500 करोड़ का नुकसान

मुंबई : जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ को शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड़ रुपये और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है. संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से कम कर 19.75 प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 6:08 AM
मुंबई : जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी डीएलएफ को शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड़ रुपये और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है.
संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से कम कर 19.75 प्रतिशत कर ली थी. अप्रैल-जून तिमाही के अंत में यह 19.88 प्रतिशत तक थी. विदेशी निवेशक मार्च तिमाही से डीएलएफ के शेयर बेच रहे हैं. उस समय इनकी कंपनी में हिस्सेदारी 19.90 प्रतिशत थी.
डीएलएफ के शेयर में मंगलवार को 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से उसके प्रवर्तकों के शेयरहोल्डिंग मूल्य में 5,578 करोड़ रुपये की कमी आयी. प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी 74.91 प्रतिशत है. शेयर भाव में कमी से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 7,438.67 करोड़ रुपये की कमी आयी.
कंपनी का बाजार मूल्यांकन मंगलवार को कारोबार के अंत में 18,701.33 करोड़ रुपये था. कंपनी में 334 विदेशी संस्थागत निवेशक हैं जिनके पास रीयल्टी कंपनी के 35 करोड़ से अधिक शेयर हैं. वहीं, एक लाख रुपये तक निवेश कर रखे छोटे निवेशकों की संख्या 4,34,326 है. छोटे निवेशकों को 200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं, एक लाख रुपये से अधिक निवेश कर रखे 69 धनाढ्य निवेशकों को 48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version