नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने अगस्त में कहा था कि अन्य बैंक के एटीएम से महीने में केवल तीन बार ही मुफ्त में राशि निकाली जा सकती है, लेकिन एसबीआइ ने हाल ही नया ऑफर दिया है जिसके तहत अपने एसबीआइ के ग्राहक यदि अपने खाते में न्यूनतम 25000 रुपये बैलेंस रखते हैं, तो हर महीने जितनी बार चाहें पैसे की निकासी कर सकते हैं.
इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क अदा नहीं करनी होगी. गौरतलब है कि आरबीआइ ने यह नये नियम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद के लिए जारी किये थे. यह एक नवंबर 2014 से लागू हो जायेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.