सेबी की एसएमई के लिए नयी योजना
मुंबई: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की योजना एक नया प्लेटफार्म शुरु करने की है जिससे निवेशक लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) में निवेश कर सकें. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. सेबी के कार्यकारी निदेशक एस रमन ने यहां बंबई शेयर बाजार द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, […]
मुंबई: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) की योजना एक नया प्लेटफार्म शुरु करने की है जिससे निवेशक लघु एवं मझोले उद्यमों (एसएमई) में निवेश कर सकें. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी.
सेबी के कार्यकारी निदेशक एस रमन ने यहां बंबई शेयर बाजार द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, “हम छोटी कंपनियों के लिए एक नए मंच पर काम कर रहे हैं. एक ऐसा मंच शुरु किया जाएगा जिसमें निवेशक एसएमई में निवेश कर सकेंगे.”हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा बताने से इनकार किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.