दीवाली से पहले 2 से 3 रुपये कम हो सकते हैं डीजल के दाम
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल की कीमतों में हो रही कमी के मद्देनजर संभावना व्यक्त की जा रही है कि दीवाली से पहले लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. संभावना है कि डीजल के दाम 2 से तीन रुपये तक कम हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार ऑयल कंपनियों को अभी भारी […]
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल की कीमतों में हो रही कमी के मद्देनजर संभावना व्यक्त की जा रही है कि दीवाली से पहले लोगों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. संभावना है कि डीजल के दाम 2 से तीन रुपये तक कम हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार ऑयल कंपनियों को अभी भारी मात्रा में मुनाफा हो रहा है. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय डीजल की कीमतें 88 डॉलर प्रति बैरल चल रही है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही पेट्रोल की कीमत में एक रुपये की कमी आयी थी.
इधर केंद्र सरकार ने डीजल के दामों को बाजार के हवाले करने की तैयारी कर रही है. थोक बाजार में अभी तेल कंपनियों का घाटा समाप्त हो गया है और उन्हें लगभग पौने तीन रुपये का फायदा हो रहा है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हर महीने के 15 और 30 तारीख को कंपनियां कीमतों पर चर्चा करेंगी.
* सरकारी कंपनियों को हो रहा है 3 रुपये 56 पैसे का मुनाफा
हर महीने 50 पैसे डीजल के दाम में वृद्धि होने से और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की कीमत में तेजी से गिरावट का रुख देखा जा रहा है. इसके चलते सरकारी तेल कंपनियों को लगभग 3 रुपये 56 पैसे का मुनाफा हो रहा है. सरकारी कंपनियों को हो रहे मुनाफे के बाद संभावना है कि सरकार लोगों को दीवाली के उपहार के तौर पर डीजल की कीमत में कमी कर दे.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस बात का संकेत दिया था कि 19 अक्टूबर से पहले लोगों को डीजल कम दाम में मिल सकते हैं. अगर डीजल के दाम 3 रुपये तक कम होते हैं. तो यह पांच सालों में पहली बार होगा जब डीजल के दाम कम होंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.