डीएलएफ के शेयर में आयी तेज उछाल
मुंबई : पिछले सत्र में भारी गिरावट दर्ज करने वाला रीयल्टी कंपनी डीएलएल का शेयर आज सुबह के कारोबर में 100 रुपये के न्यूनतम स्तर तक लुढकने के बाद तेजी से 15 प्रतिशत सुधर गया. सेबी के आदेश के एक दिन बाद मंगलवार को लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट के बाद शेयर आज दिन गिरावट […]
मुंबई : पिछले सत्र में भारी गिरावट दर्ज करने वाला रीयल्टी कंपनी डीएलएल का शेयर आज सुबह के कारोबर में 100 रुपये के न्यूनतम स्तर तक लुढकने के बाद तेजी से 15 प्रतिशत सुधर गया.
सेबी के आदेश के एक दिन बाद मंगलवार को लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट के बाद शेयर आज दिन गिरावट के साथ 100.10 रुपये पर खुला तथा और नरम हो कर 100 रुपये आ गया. हालांकि इतने नीचले स्तर पर पहुंचने के बाद ब्रोकरों और कारोबारियों की लिवाली बढने से 15 प्रतिशत से अधिक सुधर कर 115.85 रुपये पर पहुंच गया. बाद में फिर कुछ गिरावट के साथ यह शेयर छह प्रतिशत की तेजी पर था. सेबी के आदेश के बाद मंगलवार को कंपनी का शेयर 104.95 रुपये पर आ गया था. डीएलएफ का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 242.80 रुपये प्रति शेयर है.
गौरतलब हो कि डीएलएफ कंपनी पिछले दिनों नुकसान पर नुकसान उठाना पड़ है. शेयर बाजार में लगे जोरदार झटके से उसके प्रवर्तकों को 5,578 करोड़ रुपये और विदेशी निवेशकों को 1,500 करोड़ रुपये का झटका लगा है. संयोगवश विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सितंबर को समाप्त तिमाही में डीएलएफ में अपनी हिस्सेदारी मामूली रुप से कम कर 19.75 प्रतिशत कर ली थी. अप्रैल-जून तिमाही के अंत में यह 19.88 प्रतिशत तक थी.
विदेशी निवेशक मार्च तिमाही से डीएलएफ के शेयर बेच रहे हैं. उस समय इनकी कंपनी में हिस्सेदारी 19.90 प्रतिशत थी. डीएलएफ के शेयर में कल 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट से उसके प्रवर्तकों के शेयरहोल्डिंग मूल्य में 5,578 करोड़ रुपये की कमी आयी. प्रवर्तकों की कंपनी में हिस्सेदारी 74.91 प्रतिशत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.