मोदी सरकार ने मायाराम को वित्‍त से हटाकर पर्यटन मंत्रालय भेजा

नयी दिल्ली : सरकार ने वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला पर्यटन मंत्रालय में कर दिया है. सरकार की इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद वित्त सचिव का पदभार राजीव महर्षि संभालेंगे. वहीं मायाराम पर्यटन सचिव परवेज दीवान की जगह लेंगे. दीवान इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कल जारी आदेश के तहत राजस्थान कैडर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 1:45 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला पर्यटन मंत्रालय में कर दिया है. सरकार की इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद वित्त सचिव का पदभार राजीव महर्षि संभालेंगे. वहीं मायाराम पर्यटन सचिव परवेज दीवान की जगह लेंगे. दीवान इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

कल जारी आदेश के तहत राजस्थान कैडर के 1978 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी मायाराम को पर्यटन मंत्रालय भेजने का निर्णय लिया गया.वित्त मंत्रालय में इस समय चार सचिव हैं जो आर्थिक मामलों, व्यय, राजस्व और वित्तीय सेवा विभाग के प्रभारी हैं. चारों में सबसे वरिष्ठ वित्त सचिव होते हैं.

फिलहाल रतन पी वटल व्यय सचिव हैं जो 1978 बैच के आंध्रप्रदेश से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं जबकि 1980 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी गुरदयाल सिंह संधू वित्तीय सेवा सचिव हैं. तमिलनाडु केडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी शक्तिकांत दास राजस्व सचिव हैं.

मायाराम वित्त मंत्रालय के चार सचिवों में सबसे वरिष्ठ थे. उनके पास वित्त एवं आर्थिक मामलों दोनों का जिम्मा था. उन्हें पिछली सरकार ने नियुक्त किया और उनके पास 31 अक्तूबर 2015 को सेवानिवृत्त होने से पहले पूरा एक साल का समय बचा है.

कुल 20 नयी नियुक्तियां हुईं

उत्तर प्रदेश केडर के 1981 बैच के अनिल स्वरुप को नया कोयला सचिव बनाया गया है. स्वरुप मंत्रिमंडल सचिवालय में काम कर रहे हैं और वह एस के श्रीवास्तव के 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह लेंगे. वित्त मंत्रालय में इस समय चार सचिव हैं जो आर्थिक मामलों, व्यय, राजस्व और वित्तीय सेवा विभाग के प्रभारी हैं.चारों में सबसे वरिष्ठ वित्त सचिव होते हैं.

फिलहाल रतन पी वटल व्यय सचिव हैं जो 1978 बैच के आंध्रप्रदेश से भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं जबकि 1980 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी गुरदयाल सिंह संधू वित्तीय सेवा सचिव हैं. तमिलनाडु केडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी शक्तिकांत दास राजस्व सचिव हैं. मायाराम का तबादला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा सचिव स्तर पर पहले फेर-बदल का हिस्सा है.

सिक्किम कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक रावत को प्रशासनिक सुधार व सार्वजनिक शिकाय और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग का नया सचिव बनाया गया है. रावत फिलहाल जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय के सचिव हैं. विज्ञप्ति में कहा गया कि मध्य प्रदेश कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रभु दयाल मीणा को भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. मीणा फिलहाल भू-संसाधन विभाग के विशेष सचिव हैं और वह संगीता गैरोला की जगह लेंगे जो इस महीने सेवानिवृत्त होंगी.

उत्तर प्रदेश कैडर के 1981 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनुज कुमार बिश्नोई को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. बिश्नोई फिलहाल रक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव हैं. जम्मू-कश्मीर कैडर के 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार अंगुराना को पंचायती राज मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है. अंगुराना फिलहाल जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ट्राइफेड के प्रबंध निदेशक हैं.

सरकार ने झारखंड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विनोद अग्रवाल को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) का सचिव बनाया है. अग्रवाल फिलहाल गृह मंत्रालय के तहत आने वाली अंतर राज्यीय परिषद सचिवालय के सलाहकार के पद पर काम कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version