मोदी सरकार ने IMF के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम को बनाया मुख्य आर्थिक सलाहकार
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन को आज वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नियुक्त किया गया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार का कार्यभार संभालने के बाद सुब्रमण्यन ने कहा, भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए दो बडी चीजें वृहद आर्थिक स्थिरता व निवेश व वृद्धि का माहौल बनाना है. समाज […]
नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पूर्व अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन को आज वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) नियुक्त किया गया है. मुख्य आर्थिक सलाहकार का कार्यभार संभालने के बाद सुब्रमण्यन ने कहा, भारत जैसी अर्थव्यवस्था के लिए दो बडी चीजें वृहद आर्थिक स्थिरता व निवेश व वृद्धि का माहौल बनाना है.
समाज के सभी वर्गों के लिए लोगों के लिए अवसरों का सृजन किया जाना चाहिए और किसी को भी इस प्रक्रिया से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए. भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र रह चुके सुब्रमण्यन ऐसे समय वित्त मंत्रालय में आए हैं जबकि सरकार ने 2015-16 के बजट के लिए कामकाज शुरू कर दिया है.
यह नरेंद्र मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा. पिछले साल सितंबर में रघुराम राजन को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाए जाने के बाद से सीईए का पद रिक्त था. सेंट स्टीफंस कालेज से स्नातक सुब्रमण्यन भारत सरकार को विभिन्न क्षमताओं में सलाह देते रहे हैं. वह जी-20 पर वित्त मंत्री के विशेषज्ञ समूह के सदस्य भी रहे हैं.
नए मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मणियम ने मीडिया से बात करके हुए कहा कि वो अर्थव्यवस्था को लेकर आशांवित हैं pic.twitter.com/IxhGtqhByK
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 16, 2014
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.