अनिल अंबानी का स्‍वच्‍छ भारत अभियान, शुरू की बद्रीनाथ-केदारनाथ की सफाई

बद्रीनाथ : नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़े देश के सबसे अमीर आदमी रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने आज बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर परिसरों एवं उनके आसपास के इलाके को साफ किया और स्वच्छ भारत के संदेश का प्रसार किया. बद्रीनाथ मंदिर परिसर की सफाई के बाद अंबानी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 4:47 PM

बद्रीनाथ : नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्‍वच्‍छ भारत अभियान से जुड़े देश के सबसे अमीर आदमी रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने आज बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर परिसरों एवं उनके आसपास के इलाके को साफ किया और स्वच्छ भारत के संदेश का प्रसार किया. बद्रीनाथ मंदिर परिसर की सफाई के बाद अंबानी ने कहा, आज मैं यहां दो महत्वपूर्ण वजहों से आया हूं. पहला यह है कि बद्रीनाथ जी एवं केदारनाथ जी का आशीर्वाद लेने और दूसरे मैं आपसे यह साझा करना चाहता हूं कि हम अपने मंदिर या अन्य जगहें उतनी साफ नहीं रखते जितनी होनी चाहिए. इसलिए आज से हम अपने धार्मिक स्थलों को साफ रखने की जिम्मेदारी लें.

अंबानी उन नौ मशहूर हस्तियों में शामिल थे जिनका नाम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगे बढाया था. उनके साथ यहां उनकी पत्नी टीना अंबानी भी थीं. मोदी ने जिन अन्य मशहूर हस्तियों को नामित किया था उनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, फिल्म अभिनेता सलमान खान एवं प्रियंका चोपडा, योग गुरू रामदेव और कांग्रेस नेता शशि थरुर शामिल हैं. अंबानी ने कहा, इस धार्मिक स्थल पर मैं बद्रीनाथ और केदारनाथ के नाम पर शपथ लेता हूं कि हर मंदिर और पूजा-स्थल को साफ किया जाए ताकि स्वच्छ भारत मिशन पूरा किया जा सके.

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल हो सकता है जब हम सब इस दिशा में साथ मिलकर काम करेंगे. अंबानी ने पिछले सप्ताह अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुंबई में चर्चगेट स्टेशन के बाहर का इलाका साफ किया था और बदले में उन्होंने अगले नौ और प्रमुख हस्तियों जिनमें एशियाई खेल की स्वर्ण पदक विजेता बाक्सर मेरी कॉम, मशहूर फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को स्वच्छ भारत अभियान आगे बढाने के लिए नामित किया. अंबानी ने जिन अन्य लोगों को नामित किया उनमें स्तंभकार शोभा डे, मशहूर पत्रकार शेखर गुप्ता, गीतकार प्रसून जोशी, बालीवुड के सुपरहीरो रितिक रोशन, तेलगु सुपरस्टार नागार्जुन और रनर्स क्लब्स आफ इंडिया शामिल हैं.

इस पहल की सराहना करते हुए मोदी ने ट्विटर पर संदेश जारी किया, श्री अनिल अंबानी की बेहतरीन कोशिश जिन्होंने मुंबई में अपने मित्रों के साथ मिलकर चर्चगेट के आसपास का इलाका साफ किया. मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान शुरु किया था और अपने मंत्रियों को आदेश दिया था कि वे सफाई करें. मोदी ने तब कहा था, मैंने नौ लोगों को आमंत्रित किया है और उनसे कहा है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर आएं और स्वच्छ भारत की दिशा में प्रयास करें. मैं उनसे और नौ लोगों को आमंत्रित करने करने के लिए कह रहा हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि ये नौ लोग काम करें और सभी नौ लोग अन्य नौ को आमंत्रित करेंगे ताकि एक श्रृंखला बनाई जा सके और देश में साफ सफाई हो सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version