मुंबई : लगातार पांच सप्ताह तक गिरावट के बाद देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 अक्तूबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.30 अरब डालर बढकर 312.73 अरब डालर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के आंकडों के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह मुद्रा भंडार 2.75 अरब डालर घटकर 311.42 अरब डालर रह गया था.
आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.29 अरब डालर बढकर 286.88 अरब डालर पर पहुंच गईं. हालांकि स्वर्ण भंडार 20.01 अरब डालर पर यथावत रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.