धनतेरस के दिन शाम 7.00 बजे तक कारोबार करेगा शेयर बाजार
मुंबई : धनतेरस के कारण प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) तथा बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने मंगलवार को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए कारोबारी सत्र बढ़ाकर शाम सात बजे तक कर दिया.धनतेरस के दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है. इसके अलावा दोनों शेयर बाजारों ने उस दिन गोल्ड […]
मुंबई : धनतेरस के कारण प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) तथा बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने मंगलवार को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के लिए कारोबारी सत्र बढ़ाकर शाम सात बजे तक कर दिया.धनतेरस के दिन सोने की खरीद को शुभ माना जाता है.
इसके अलावा दोनों शेयर बाजारों ने उस दिन गोल्ड ईटीएफ प्रतिभूतियों में होने वाले सभी कारोबार के लिए लेन-देन शुल्क नहीं लेने का भी निर्णय किया है. एनएसई तथा बीएसई ने अलग-अलग नोटिस में कहा कि धनतेरस के दिन मंगलवार 21 अक्तूबर को गोल्ड ईटीएफ प्रतिभूतियों में कारोबार अधिक देर तक होगा.
बयानों के अनुसार सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.40 मिनट तक सामान्य बाजार कार्यावधि के बाद गोल्ड ईटीएफ में कारोबार शाम 4.30 से शुरु होगा 7.00 बजे तक चलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.