केंद्र और राज्य सरकारों के बीच नए सिरे से तय होगा टैक्स विभाजन? 15वें वित्त आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

15th Finance Commission Report : 15वें वित्त आयोग ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी है. आयोग को विभिन्न मुद्दों पर अपने सिफारिशें देने को कहा गया था. केन्द्र और राज्यों के बीच कर विभाजन, स्थानीय सरकारों को दिया जाने वाला अनुदान, आपदा प्रबंधन अनुदान, सहित अन्य कई मुद्दों पर सिफारिशें देने को कहा गया था. इसके साथ ही, राज्यों के लिए बिजली, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण अपनाने, ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रोत्साहन आधारित सिफारिशों देने को भी कहा गया था.

By Agency | November 9, 2020 7:30 PM

15th Finance Commission Report : 15वें वित्त आयोग ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी है. आयोग को विभिन्न मुद्दों पर अपने सिफारिशें देने को कहा गया था. केन्द्र और राज्यों के बीच कर विभाजन, स्थानीय सरकारों को दिया जाने वाला अनुदान, आपदा प्रबंधन अनुदान, सहित अन्य कई मुद्दों पर सिफारिशें देने को कहा गया था. इसके साथ ही, राज्यों के लिए बिजली, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण अपनाने, ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रोत्साहन आधारित सिफारिशों देने को भी कहा गया था.

एनके सिंह की अध्यक्षता वाले इस आयोग ने 2021-22 से लेकर 2025-26 पांच साल की अवधि की रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को ‘कोविड काल में वित्त आयोग’ नाम दिया गया है. आयोग के चेयरमैन एनके सिंह ने अन्य सदस्यों के साथ यह रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी है. आयोग के अन्य सदस्यों में अजय नारायण झा, अनूप सिंह, अशोक लाहिड़ी और रमेश चंद शामिल हैं. वित्त आयोग ने पिछले साल ही 2020-21 की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. केन्द्र सरकार ने इस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और 30 जनवरी, 2020 को संसद के पटल पर रख दिया था.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चेयरमैन एनके सिंह के नेतृत्व में 15वें वित्त आयोग ने आज अपनी 2021-22 से 2025-26 अवधि की रिपोर्ट माननीय राष्ट्रपति को सौंप दी है. आयोग की सेवा शर्तों के अनुसार, आयोग को 2021-22 से लेकर 2025-26 की पांच साल की अवधि के लिए अपनी सिफारिशें सौंपने को कहा गया था.

आयोग को विभिन्न मुद्दों पर अपने सिफारिशें देने को कहा गया था. केन्द्र और राज्यों के बीच कर विभाजन, स्थानीय सरकारों को दिया जाने वाला अनुदान, आपदा प्रबंधन अनुदान, सहित अन्य कई मुद्दों पर सिफारिशें देने को कहा गया था. इसके साथ ही, राज्यों के लिए बिजली, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण अपनाने, ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रोत्साहन आधारित सिफारिशों देने को भी कहा गया था.

आयोग से यह भी कहा गया था कि क्या रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए कोष उपलब्ध कराने के वास्ते एक अलग प्रणाली स्थापित की जानी चाहिए. ऐसा होता है, तो इस प्रकार की प्रणाली को किस प्रकार से संचालित किया जा सकता है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आयोग ने अपनी इस रिपोर्ट में सभी संदर्भ शर्तों पर गौर करने की पहल की है.

यह रिपोर्ट चार खंडों में है. पहले और दूसरे खंड में पहले की तरह मुख्य रिपोर्ट है और उसके साथ के पूरक संदर्भ दिए गए हैं. तीसरा खंड केंद्र सरकार के लिए है, जिसमें मुख्य विभागों को गहराई से जांचा परखा गया है. उनके लिए मध्यम अवधि की चुनौतियां और आगे की दिशा के बारे में बताया गया है. चौथा खंड पूरी तरह से राज्यों को समर्पित है. रिपोर्ट को संसद में पेश करने के बाद सार्वजनिक किया जाएगा.

Also Read: Dhanteras 2020 : धनतेरस के दिन इन 4 चीजों की भूलकर भी न करें खरीदारी, मानी जाती है बहुत ही अशुभ

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version