7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर इंडिया का भाग्य उदय करेगा ड्रीमलाइनर

लंदन : एयर इंडिया के बेड़े में शामिल बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से कंपनी का भाग्योदय होने के आसार बढ़ रहे हैं. इस विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है. नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बताया, हमें उम्मीद है कि ड्रीमलाइनर को बेड़े में शामिल किए जाने के साथ एयर […]

लंदन : एयर इंडिया के बेड़े में शामिल बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से कंपनी का भाग्योदय होने के आसार बढ़ रहे हैं. इस विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों ने जबर्दस्त प्रतिक्रिया दी है.

नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने बताया, हमें उम्मीद है कि ड्रीमलाइनर को बेड़े में शामिल किए जाने के साथ एयर इंडिया का भाग्य फिर से जागेगा. यात्री इस नये विमान को लेकर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं क्योंकि इस विमान में यात्री बहुत सुखद अनुभूति कर रहे हैं.

हाल ही में तकनीकी त्रुटि दूर करने के बाद से एयर इंडिया अपने बेड़े में छह ड्रीमलाइनर विमान शामिल कर चुकी है. ये विमान दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-बेंगलूर और दिल्ली- कोलकाता मार्ग पर उड़ान भर रहे हैं. वहीं वैश्विक रुटों पर लंदन, फ्रैंकफर्ट और पेरिस के लिए कंपनी इन विमानों की सेवा ले रही है.

एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में यात्रा करने वाले लंदनवासी अतीकुल रहमान ने कहा, विमान में यात्रा का अनुभव जबर्दस्त रहा. इसमें सीटें काफी चौड़ी हैं और पैर फैलाने के लिए भी पर्याप्त जगह है.

यात्री इस विमान में बहुत ही सुखद अनुभूति कर रहे हैं. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्युष कुमार ने कहा कि ड्रीमलाइनर विमान के केबिन का वातावरण यात्री को अधिक ऑक्सीजन लेने की सहूलियत देता है जिससे यात्री बड़े आराम से यात्रा करते हैं.

ईंधन दक्षता की दृष्टि से भी ड्रीमलाइनर काफी बेहतर हैं. इसी श्रेणी के अन्य विमानों की तुलना में इसमें ईंधन खपत 15 प्रतिशत कम है. साथ ही इसके रखरखाव की लागत भी कम बैठती है.

एयर इंडिया से लंदन की यात्रा करने वाले दिल्ली के बिजनेसमैन राजीव अरोड़ा ने कहा, यह विमान यात्रा के लिए बेहद अच्छा है. मैं सभी से इस विमान में यात्रा करने के लिए कहूंगा. बोइंग द्वारा शेष 8 विमानों की डिलिवरी दिसंबर, 2013 तक किए जाने की उम्मीद है.

इस नये विमान को बेड़े में शामिल करने के बाद एयर इंडिया दिल्ली-हांगकांग-ओसाका तथा दिल्ली-सोल मार्गों पर भी उड़ान भरेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें