रतन टाटा एयरएशिया इंडिया के मुख्य सलाहकार नियुक्त
नयी दिल्ली : सस्ती विमानन सेवा कंपनी एयरएशिया ने जाने माने उद्यमी और टाटा समूह के पूर्व प्रमुख रतन टाटा को अपने भारतीय उद्यम के निदेशक मंडल का मुख्य सलाहकार बनाने की आज घोषणा की. कंपनी ने वादा किया कि भारत में एक बार उसकी उड़ानें शुरु हो जाएं तो वह ‘नैनो’ किराए (सूक्ष्म किराए) […]
नयी दिल्ली : सस्ती विमानन सेवा कंपनी एयरएशिया ने जाने माने उद्यमी और टाटा समूह के पूर्व प्रमुख रतन टाटा को अपने भारतीय उद्यम के निदेशक मंडल का मुख्य सलाहकार बनाने की आज घोषणा की.
कंपनी ने वादा किया कि भारत में एक बार उसकी उड़ानें शुरु हो जाएं तो वह ‘नैनो’ किराए (सूक्ष्म किराए) वाली सेवा शुरु करेगी. गौर तलब है कि टाटा ने निम्न मध्यम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर विश्व की सबसे सस्ती लखटकिया नैनो कार का निर्माण शुरु किया. टाटा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए मलेशिया की विमानन कंपनी एयरएशिया के प्रमुख टोनी फर्नांडीस ने कहा कि एयरएशिया इंडिया के निदेशक मंडल के अध्यक्ष के नाम की घोषणा आज कल में कर दी जाएगी.
फर्नांडीस ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर कहा ‘‘टाटा को सलाहकार बनने के लिए राजी करना आसान नहीं था. अच्छा है कि हमारे पास उनके जैसे लंबे अनुभव वाला व्यक्ति है जो मुङो मिट्टू शांडिल्य को एयर एशिया इंडिया को खड़ा करने में मदद करेगा.’’ उन्होंने कहा कि चेयरमैन भी ‘ऐसा व्यक्ति है जिसने भारत के कई क्षेत्रों की परिभाषा बदली है. वह बहुत उंची हस्ती है जो अपने साथ एयरएशिया के निदेशकमंडल में ऐसा अनुभव लाएगा जिसकी किसी को कल्पना नहीं होगी.’ अनुभव यह पूछने पर कि क्या एयरएशिया इंडिया से सबसे कम या ‘नैनो’ किराए की उम्मीद की जा सकती है फर्नांडीस ने अपने सकारात्मक जवाब में कहा ‘हां, पूरी कहानी कम किराए और हर रोज कम किराए की है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.