रुपे का अमेजन व जेट एयरवेज से गठजोड
मुंबई : घरेलू पेमेंट गेटवे रुपे ने फ्लिपकार्ट के बाद अब ई -कामर्स फर्म अमेजन व विमानन कंपनी जेट एयरवेज से गठजोड किया है. रुपे ने एक बयान में कहा है कि उसके रुपे डेबिट कार्ड धारक अब अमेजन पर खरीददारी के साथ साथ जेट एयरवेज पर टिकट बुकिंग करवा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि […]
मुंबई : घरेलू पेमेंट गेटवे रुपे ने फ्लिपकार्ट के बाद अब ई -कामर्स फर्म अमेजन व विमानन कंपनी जेट एयरवेज से गठजोड किया है. रुपे ने एक बयान में कहा है कि उसके रुपे डेबिट कार्ड धारक अब अमेजन पर खरीददारी के साथ साथ जेट एयरवेज पर टिकट बुकिंग करवा सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रवर्तित नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ही रुपे कार्ड जारी कर रहा है. कंपनी ने पिछले हफ्ते ही फ्लिपकार्ट, स्नेपडील तथा एलआईसी से गठजोड की घोषण की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.