Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
प्रतिदिन 188 करोड़ रुपये का आवास ऋण दे रहा है एसबीआइ
मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने चालू त्यौहारी सीजन के दौरान प्रतिदिन 250 करोड़ रपये का आवास ऋण देने का लक्ष्य रखा है. इस समय, बैंक प्रतिदिन करीब 200 करोड़ रुपये आवास ऋण आवंटित कर रहा है. बैंक ने पिछले महीने प्रोसेसिंग शुल्क खत्म कर दिया था. एसबीआइ के प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय […]
मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने चालू त्यौहारी सीजन के दौरान प्रतिदिन 250 करोड़ रपये का आवास ऋण देने का लक्ष्य रखा है. इस समय, बैंक प्रतिदिन करीब 200 करोड़ रुपये आवास ऋण आवंटित कर रहा है. बैंक ने पिछले महीने प्रोसेसिंग शुल्क खत्म कर दिया था.
एसबीआइ के प्रबंध निदेशक (राष्ट्रीय बैंकिंग) और समूह के कार्यकारी बी श्रीराम ने प्रेट्र को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘‘ आवास ऋण आवंटन प्रतिदिन बढ़ रहा है. शुरुआत में जब हमने प्रोसेसिंग शुल्क खत्म किया था, उस समय यह 130 करोड़ रुपये था. फिर यह बढ़ कर 150 करोड़ रपये पहुंच गया और अब यह 188 करोड़ रुपये पर स्थिर हो गया है. मेरा लक्ष्य इसे प्रतिदिन 250 करोड़ रपये पर पहुंचाने का है.’’ उन्होंने कहा कि इस साल आज की तिथि तक 20,032 करोड़ रुपये आवास ऋण मंजूर किया जा चुका है, जो पिछले साल की इसी अवधि में 18,500 करोड रुपये था. इस तरह से इसमें करीब 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.
श्रीराम ने कहा कि बैंक ने त्यौहारी सीजन के दौरान कोई स्कीम पेश नहीं की, लेकिन कार और आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क हटा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ हम महंगे मकान के लिए आवास ऋण पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि हमारे करीब 80 प्रतिशत आवास ऋण 50 लाख रुपये से नीचे के खंड में हैं.’’ वाहनों के लिए ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क हटाने के प्रभाव के बारे में श्रीराम ने कहा, ‘‘ सितंबर के पहले सप्ताह में हम प्रतिदिन 700 से 800 कार ऋण दे रहे थे, लेकिन 30 सितंबर को कुल ऋण 3,400 तक पर पहुंच गया, क्योंकि आखिरी सप्ताह में कार ऋण 1,500 से 3,400 प्रतिदिन पर पहुंच गया.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement