स्पैकट्रम नीलामी के बाद बढ सकता है आपके फोन का बिल
नयी दिल्ली: अब बार-बार अपने दोस्तों या परिचित को फोन करना आपके लिए महंगा पड सकता है. खबरों के मुताबिक जल्द ही मोबाइल फोन की कॉल रेट बढने वाली है. सेल्यूलर्स ऑपरेटर्स असोशिएसन ऑफ इंडिया (सीओएआई)ने बताया है कि नये सीरे से स्पेक्ट्रम नीलामी होने के कारण कॉल रेट बढ सकती है. सीओएआइ के महानिदेशक […]
नयी दिल्ली: अब बार-बार अपने दोस्तों या परिचित को फोन करना आपके लिए महंगा पड सकता है. खबरों के मुताबिक जल्द ही मोबाइल फोन की कॉल रेट बढने वाली है. सेल्यूलर्स ऑपरेटर्स असोशिएसन ऑफ इंडिया (सीओएआई)ने बताया है कि नये सीरे से स्पेक्ट्रम नीलामी होने के कारण कॉल रेट बढ सकती है.
सीओएआइ के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यूज के अनुसार मोबाइल स्पैक्ट्रम की नीलामी से निश्चत तौर पर इनके दामों में भी बएोतरी की जाएगी जिसका अतिरिक्त भार मोबाइल ऑपरेटरों पर पडेगा. मोबाइल ऑपरेटर पर प्डने वाले इस बोझ को कम करने केलिए ये कंपनियां मोबाइल रेट बढरएंगी. उन्होंने बताया कि हलांकि 900 मेगाहर्ट्ज और 1800 मेगाहर्ट्ज वाले स्पैक्ट्रम की कीमत रिजर्व प्राइस पर ही बेचे जाएंगे लेकिन उस पर मोबाइल सॉफ्टवेयर कंपनी को 4,000 करोड का भुगतान करना पडेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.