एलेम्बिक खरीदेगी एडविया मामी में 49% की हिस्सेदारी
नयी दिल्ली : भेषज कंपनी एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने अल्जीरिया की एडविया मामी एसएआरएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का मन बनाया है. इस अधिग्रहण में खर्च की जाने वाली राशि का अभी खुलाशा नहीं किया गया है. एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने एक बयान में कहा, कंपनी की 100 फीसदी सहायक कंपनी, एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग एसए (एजीएच) […]
नयी दिल्ली : भेषज कंपनी एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने अल्जीरिया की एडविया मामी एसएआरएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का मन बनाया है. इस अधिग्रहण में खर्च की जाने वाली राशि का अभी खुलाशा नहीं किया गया है.
एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने एक बयान में कहा, कंपनी की 100 फीसदी सहायक कंपनी, एलेम्बिक ग्लोबल होल्डिंग एसए (एजीएच) ने एडविया मामी एसएआरएल अल्जीरिया के साथ साझा उपक्रम की घोषणा की है.
इस सौदे में एजीएच द्वारा एडविया मामी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निवेश किया जायेगा. इसमें कहा गया है कि सौदे की समाप्ति के बाद कंपनी का नाम बदलकर एलेम्बिक मामी एसपीए किया जायेगा.
संयुक्त उद्यम कंपनी एलम्बिक और मामी द्वारा निदेशक मंडल में दोनों ओर से समान प्रतिनिधित्व के साथ चलाई जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.